Team India Chief Selector: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पिछले 5 महीनों से खाली पड़े मुख्य चयनकर्ता के पद को भर लिया गया है। मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजीत आगरकर के नाम पर अंतिम मुहर लगा है। जिसके साथ ही अब भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम का चयन कर अजीत आगरकर अपनी नई पारी की शुरुआत कर देंगे।
अजीत आगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता
भारत की पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता ने लिए मंगलवार, 4 जुलाई को सीएसी के सदस्य अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक ने वर्चुअल इंटरव्यू किया। जिसमें केवल अजीत आगरकर ही जुड़ सके। आखिर में अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता में इस कमेटी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे अजीत आगरकर को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में चुन लिया।

सीएसी ने अजीत आगरकर के नाम पर लगाई मुहर
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद को भरने के लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन जारी किए थे, जिसमें कुछ नियम और शर्तें रखी गई थी। आवेदन करने की डेड लाइन 30 जून तक तय की गई थी। अजीत आगरकर जो पिछले बार मुख्य चयनकर्ता बनने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरी बार आवेदन किया और इस बार उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम को चुनने का अवसर प्रदान हो गया।
अजीत आगरकर वेस्टइंडीज दौरे की टी20 सीरीज के टीम चयन के साथ करेंगे शुरुआत
इस इंटरव्यू के दौरान अजीत आगरकर मुंबई में उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वो विदेश में अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहा है। उनके इंटरव्यू से प्रभावित होने करे साथ ही मुख्य चयनकर्ता के मानक के तौर पर खरा उतरने के बाद उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए सही माना और अब वो चयन समिति की अगुवायी करेंगे। बीसीसीआई ने पीटीआई से बात करते हुए इसे लेकर कहा कि, आगरकर एकमात्र उम्मीदवार हैं जो साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, यह वर्चुअल था क्योंकि वह इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं। उत्तर क्षेत्र से कोई उल्लेखनीय नाम नहीं होने के कारण आगरकर को यह जिम्मेदारी दी गई है।
भारत के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों का है अनुभव
भारतीय क्रिकेट की पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद पिछले करीब 5 महीनों से खाली पड़ा है। फरवरी में पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से ही इस पद को नहीं भरा गया था। जिसमें 4 अन्य सदस्य शिवसुदंर दास, सलिल अंकोला, एस शरथ और सुब्रतो बनर्जी टीम का चयन कर रहे थे, जिसमें शिवसुंदर दास अंतरिम चीफ सेलेक्टर थे। अब अजीत आगरकर के नियुक्त होने के बाद वो इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। आपको बता दें कि भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।