IND vs AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप 2023 से पहले राहुल और शमी ने दिखाया दम

IND vs AUS 1st ODI Match Highlights: वर्ल्ड कप से दो सबसे बड़ी दावेदार टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हुई। इस वनडे सीरीज के मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की है। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 5 विकेट से शिकस्त

India vs Australia Match Scorecard: मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 274 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी तक शानदार फाईट की और 8 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान केएल राहुल ने जुझारू नाबाद 58 रन की पारी खेली।

India Beat Australia by 5 Wickets in 1st ODI Match at Mohali

ये भी पढ़े-IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की फिट होते ही ललकार, कहा- मैं हूं तैयार

ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए बना सकी 274 रन

Bharat vs Australia Match Highlights in Hindi: इस मैच में टीम इंडिया के एक्टिंग कैप्टन केएल राहुल ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही।

जहां मिचेल मार्श पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में गिल के हाथों कैच हुए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी से अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। 19वें ओवर में रवीन्द्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर को 52 के निजी स्कोर पर चलता किया।

98 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद स्मिथ भी कुछ ही देर बाद चलते बने। जिन्हें शमी ने 41 के योग पर बोल्ड कर दिया। कंगारू टीम को 112 रन पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद लाबुशेन और कैमरन ग्रीन ने पारी को 150 के पार पहुंचाया। लेकिन 157 रन के टीम टोटल पर लाबुशेन भी 39 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर स्टंप हुए। इसके बाद 186 पर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लगा, जब कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर रनआउट हुए। यहां से जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस ने तेजी के साथ 62 रन की साझेदारी कर डाली।

इस साझेदारी को फिर से शमी ने तोड़ा और उन्होंने खतरनाक दिख रहे स्टोइनिस को 29 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद लगातार अंतराल में झटले लगे। इंगलिश भी 45 रन बनाकर चलते बने। आखिर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 274 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। मोहाली में वो भारत की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

गिल-ऋतुराज के बाद केएल राहुल की कप्तानी पारी से जीता भारत

भारतीय टीम 275 रन के लक्ष्य के सामने बैटिंग करने उतरी, जिनके लिए युवा जोड़ी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवड़ ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त कौशल दिखाया और लगातार रनों में इजाफा किया। पहले 50 रन 52 गेंद में जोड़ दिए। जिसके बाद देखते ही देखते स्कोर को 100 तक पहुंचा दिया। 92 गेंदों में भारत इन दोनों ने 100 रन की साझेदारी कर मैच को आसान बना दिया।

आखिर में पारी के 22वें ओवर में एडम जाम्पा ने इस 142 रन के स्कोर पर इस साझेदारी को तोड़ा, जहां उन्होंने ऋतुराज गायकवड़ को 71 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा किया।  इसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए, लेकिन गिल के साथ गलतफहमी के चलते वो केवल 3 रन बनाकर रन आउट हो गए।

भारत को 148 रन पर दूसरा झटका लगा। इसके कुछ देर बाद एडम जाम्पा ने शुभमन गिल को 74 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर बड़ा झटका दिया। भारत को 151 रन पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने पारी को कुछ संभाला लेकिन टीम के 185 रन के स्कोर पर ईशान किशन भी 19 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान राहुल को साथ कमाल की साझेदारी की।

दोनों ही बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए लक्ष्य को पूरी तरह से आसान कर दिया। 265 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन केएल राहुल की 63 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेलकर टीम को 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा को 2 सफलताएं मिली।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें