Stuart Broad Retirement: करियर की आखिरी बॉल पर एक खास कीर्तिमान बना गए स्टुअर्ट ब्रॉड, बैटिंग और बॉलिंग दोनों में आखिरी गेंद पर बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सोमवार को एशेज सीरीज के खत्म होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में से पहले ही इस दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस अंतिम टेस्ट मैच में अपनी टीम इंग्लैंड की शानदार जीत के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 वर्ष की उम्र में अपने 17 साल के लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया है।

जाते-जाते स्टुअर्ट ब्रॉड बना गए एक अनूठा रिकॉर्ड

द ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 49 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफलतम गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जाते-जाते एक बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड बना गए, तो उनसे पहले आज तक क्रिकेट इतिहास के 147 साल में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

ये भी पढ़े- India vs Pakistan Cricket Match Asia Cup 2023: एशिया कप में तीन बार देखने को मिल सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे?

बैटिंग में अंतिम गेंद पर छक्का, तो बॉलिंग में अंतिम गेंद पर विकेट

जी हां… इंग्लिश दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में अपनी अंतिम गेंद पर बहुत ही खास रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने ना केवल गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी आखिरी गेंद में अनूठा रिकॉर्ड बनाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में अपनी जो अंतिम गेंद डाली उसमें उन्होंने विकेट के साथ खत्म किया तो साथ ही बैटिंग में भी अपनी आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, यानी आखिरी गेंद बॉलिंग में विकेट के साथ खत्म हुई ते बैटिंग में आखिरी गेंद छक्का लगाकर खत्म की।

बॉलिंग में आखिरी गेंद पर हासिल किया विकेट

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और मैच की चौथी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच करवाया। उन्होंने अपने करियर की अंतिम गेंद पर विकेट लेने का खास कीर्तिमान दर्ज किया।

बल्ले से अंतिम गेंद पर जड़ा जबरदस्त छक्का

इससे पहले इस इंग्लिश खिलाड़ी ने बैटिंग में भी कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड की दूसरी पारी खत्म हुई उससे पहले जब ब्रॉड ने आखिरी गेंद खेली थी, तो उन्होंने शानदार छक्का जड़ा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल में मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया था। स्टार्क के ओवर की ये अंतिम गेंद रही। इसके बाद अगले ही ओवर में उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन आउट हो गए। और ब्रॉड 8 रन बनाकर नाबाद रहे। यानी उन्होंने बैट से आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, इसके बाद गेंद से आखिरी गेंद पर विकेट लिया। और ऐसा करने वाले वो क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़े- जानिए क्यों स्टुअर्ट ब्रॉड महानतम गेंदबाजों में से एक हैं?

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज