Sri lanka Squads: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 9 दिन शेष रह गए हैं। इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।। वर्ल्ड कप के लिए टीमों के स्क्वॉड की लिस्ट सौंपनें की अंतिम तारीख 28 सितंबर को तय की गई है। इससे ठीक 2 दिन पहले श्रीलंका ने दासुन शनाका की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन कर दिया है।
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, शनाका करेंगे कप्तानी
साल 1996 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में क्वालिफायर राउंड का खिताब जीतने के बाद जगह बनायी थी। भारत में 5 सितंबर से होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए लंका की टीम की कप्तानी जहां दासुन शनाका के कंधों पर ही होगी। तो वहीं टीम के डिप्टी यानी उपकप्तान की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस को सौंपी गई है। इस टीम में दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन ज्यादातर युवा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए दम दिखाएंगे।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को लगा जबरदस्त झटका, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी वर्ल्ड कर से बाहर
हसरंगा, तीक्षणा और मधुशंका को चोटिल होने के बावजूद किया टीम में शामिल
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए चुने अपने इन 15 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी ऐसे चुने हैं, जो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। स्टार स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा और तेज गेंदबाद दिलशान मधुशंका को फिटनेस सबंधी समस्या के बावजूद भी टीम में शामिल किया है। वहीं टीम में लंबे समय के बाद लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, पाथुम निसंका के साथ ही दुनिथ वेल्लालेगा जैसे युवा चेहरे भी शामिल हैं,जो हाल के सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।
श्रीलंका इस बार करेगी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश
श्रीलंका की टीम भले ही इस वक्त अपने पुर्ननिर्णाण के दौर से गुजर रही है, लेकिन एक वक्त इस टीम का डंका बजता था, जहां 1996 वर्ल्ड को अपने नाम करने के बाद 2007 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में इन्होंने फाइनल में जगह बनायी थी। पिछले वर्ल्ड कप में लंकाई टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इस बार टीम दासुन शनाका की कप्तानी में अंतिम-4 में प्रवेश करने की पूरी कोशिश करेगी।
इस तरह से है पूरा स्क्वॉड
दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा
ट्रेविलिंग रिजर्व- चमिका करुणारत्ने