Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Pitch Report in Hindi: कार्डिफ की पिच पर गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन, जानिए क्या है पिच रिपोर्ट

Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट ग्राउंड हैं। भारत में मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से करीब 28 से 30 क्रिकेट स्टेडियम एक्टिव मोड पर हैं।

Cricket Stadium in England: इसी तरह से इंग्लैंड की बात करें तो यहां भी क्रिकेट स्टेडियम की कोई कमी नहीं है। इंग्लैंड में एक से एक बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में एक है, कार्डिफ शहर में स्थित सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, जो अब तक अपने इतिहास में कईं ऐतिहासिक और यादगार मैचों का गवाह बना हुआ है।

Sophia Gardens Cricket Ground

Also knows asThe SWALEC Stadium
Named AfterThe wife of the Marquis of Bute
Capacity5500 (15,000 after redevelopment)
End NamesRiver Taff End, Cathedral Road End
Flood LightsYes – 2005
Home TeamsGlamorgan
PitchGrass

Sophia Cricket Stadium: सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की नींव कार्डिफ सीटी काउंसिल के द्वारा साल 1967 में रखी गई थी। इसके बाद यहां पर लोकल घरेलू मैच खेले जाने लगे, तो बाद में यहां काउंटी क्रिकेट की शुरुआत हो गई। आखिर में 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आगाज हुआ।

ये भी पढ़े- Daren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: St Lucia में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कार्डिफ एक नजर में…

Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Pitch Report
Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Pitch Report

इंग्लैंड के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक कार्डिफ में ग्लेमॉर्गन क्रिकेट क्लब का सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम का अपना ही खास इतिहास है। इस क्रिकेट मैदान और स्टेडियम का निर्माण 1967 में हो चुका था। जिसके बाद यहां इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के मैच खेले जाते रहे हैं।

आखिर में इस क्रिकेट स्टेडियम को लंबे इंतजार के बाद यानी करीब 30 साल से भी ज्यादा समय के बाद पहला इंटरनेशल क्रिकेट मैच होस्ट करने का मौका मिला। साल 1999 में इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला गया। जिस दौरान इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया।

इसके बाद से इस स्टेडियम ने टेस्ट, वनडे और टी20 के कईं मैचों की मेजबानी की है। इस क्रिकेट स्टेडियम में 15,600 लोग (Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Capacity) एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस क्रिकेट ग्राउंड का मालिकाना हक कार्डिफ सीटी काउंसिल को माना जाता है। यहां पर दोनों एंड यानी छोर की बात करें तो एक ओर रिवर टफ एंड है तो दूसरा कैथेड्रल रोड़ एंड है।

Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Pitch Report in Hindi

Cardiff Pitch Report in Hindi Today: इंग्लैंड के कार्डिफ शहर में स्थित सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडिम की पिच बहुत ही कमाल की पिच है। इस पिच पर आमतौर पर माना जाता है, कि गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए बेहतरीन है।

Sophia Gardens Cricket Stadium Pitch Report Batting or Bowling

Sophia Gardens Pitch Report for Bowling: इसकी सतह की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों से भी कुछ ज्यादा गेंदबाज सफल रहते हैं। पिच पर हल्की घास होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाज जबरदस्त स्विंग प्रदान करते हैं। शुरुआत में गेंद नई होने पर तो तेज गेंदबाजों का यहां जबरदस्त जलवा देखने को मिलता है। गेंद कुछ पुरानी होने पर स्पिनर्स विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं।

Sophia Gardens Pitch Report for Batting: वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो भी क्रीज पर जमने के बाद अपना रंग दिखा सकते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पिच बहुत ही संतुलित है, जहां बल्लेबाज के पक्ष में भले ही 40 प्रतिशत का अनुपात माना जा सकता है, लेकिन वो गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। क्योंकि मैदान की आउट फील्ड काफी तेज है, जिससे गेंद गेप में निकलते ही बाउन्ड्री मिलने का पूरा मौका रहता है।

Sophia Gardens Cricket Stadium Cardiff Weather Report

दुनियाभर में इंग्लैंड का मौसम सबसे सुहाना और पसंदीदा माना जाता है, यहां पर ज्यादा गर्मी नहीं है और काफी अच्छा मौसम रहता है। यहां धूप जरूर खिलती है, लेकिन ज्यादा आसमान बादलों से अटा रहता है। जडब कार्डिफ की बात करें तो यहां भी वैसा ही मौसम होता है। सबसे खराब बात ये है कि यहां का मौसम फैंस को कईं बार निराश करता रहता है, क्योंकि बारिश का कोई भरोसा नहीं है। बारिश होते रहने की वजह से ही इस सतह पर तेज गेंदबाजों को खूब फायदा होता है।

ENG vs NZ 1st ODI Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड के पहले वनडे में बॉलर्स या बल्लेबाज में कौन मचाएगा धमाल, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज