SOB W vs NOS W Dream11 Prediction Today Match: The Hundred Women, 2023 का फाइनल मुकाबला SOB-W vs NOS-W के बीच आज 27 अगस्त रविवार को Lord’s Cricket Ground, London में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 06:45 PM (IST) बजे से खेला जाएगा। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण Fancode app पर देख सकते है साथ ही मैच का स्कोर Cricbuzz पर देख सकते है।
Southern Brave Women vs Northern Superchargers Women (SOB-W वर्सेस NOS-W)दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। SOB-W टीम ने इस सीजन लीग स्टेज में खेले गए 8 में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप किया है। वही, दूसरी ओर NOS-W टीम ने भी इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 12 अंक के साथ फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही है।
Southern Brave Women vs Northern Superchargers Women Final 2023
- Match: SOB-W vs NOS-W
- Date & Time: August 27 2023, 06:45 pm IST
- Venue: Lord’s Cricket Ground, London
SOB W vs NOS W Pitch Report in Hindi
अगर हम आज के मुकाबले में इस्तेमाल होने वाली पिच (Lord’s Cricket Stadium) की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है। लेकिन नई गेंद से पारी के शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए विकेट पर संभल कर खेलना होगा।
SOB W vs NOS W Playing 11
संभावित एकादश NOS-W: मैरी केली, जेमिमा रोड्रिग्स, फोएबे लिचफील्ड, होली आर्मिटेज (सी), एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, बेस हीथ (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, लीह डॉब्सन, लुसी हिघम, ग्रेस बॉलिंगर
संभावित एकादश SOB-W: स्मृति मंधाना, डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, क्लो ट्रायोन, जॉर्जिया एडम्स, फ्रेया केम्प, मैटलन ब्राउन, कालिया मूर, आन्या श्रुबसोले (सी), रियाना साउथबी (डब्ल्यू), लॉरेन बेल
SOB-W vs NOS-W The Hundred Women, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
SOB-W ड्रीम11 Best Selection Today Match
स्मृति मंधाना; SOB-W टीम के लिए बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 234 रन बना चुकी हैं स्मृति मंधाना ने इस दौरान 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। इस मैच में भी स्मृति मंधाना आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकती है।
माइया बाउचियर: SOB-W टीम के तरफ से अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में यह 264 रन बना चुकी है। शार्ट फॉर्मेट में यह काफी विस्फोटक शैली की बल्लेबाज है। इस मैच में भी तेजी से रन बटोर सकती हैं।
जॉर्जिया एडम्स; SOB-W टीम के के लिए गेंदबाजी में जॉर्जिया एडम्स ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। जॉर्जिया एडम्स ने इस सीजन 16 विकेट लिए हैं और 109 रन बनाए हैं। इस मैच में जॉर्जिया एडम्स कप्तान के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह आपको गेंद और बल्ले दोनों से पॉइंट्स दिला सकती है।
क्लो ट्रायॉन; SOB-W टीम के तरफ से अभी तक 62 रन बना चुकी है और 4 विकेट लिए है। इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
डैनी व्याट; SOB-W टीम के तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 236 रन बना चुकी है। पिछले मुकाबले में इन्होंने 60 रन की पारी खेली है।

NOS-W: ड्रीम11 Best Selection Today Match
लिन्से स्मिथ; NOS-W टीम के तरफ से टूर्नामेंट के अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी ड्रीम टीम में अच्छे अंक दिला सकती हैं।
फोएबे लिचफील्ड: NOS-W टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है इन्होंने 8 मुकाबलों में 266 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 68 रन रहा है।
जॉर्जिया वेयरहैम; इस खिलाड़ी ने इस सीजन गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं और 72 रन भी बना चुकी है।आज के इस फाइनल मैच में जॉर्जिया वेयरहैम को आप उपकप्तान बना सकते है। यह आपको गेंद और बल्ले दोनों से ड्रीम11 में पॉइंट्स दिला सकती है।
मैरी केली; NOS-W टीम के तरफ से अभी तक अपनी टीम के लिए 8 मुकाबलों में 25.20 की औसत से 176 रन बना चुकी है। पिछले मुकाबले में 69 रन की पारी खेली है।
जेमिमा रोड्रिग्स; तकनीकी तौर पर काफी बेहतरीन बल्लेबाज में अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में 17 की औसत से 127 रन बना चुकी है।
5 Must-picks for SOB-W vs NOS-W Dream11 Fantasy Cricket
- Anya Shrubsole
- Freya Kemp
- Chloe Tryon
- Maitlan Brown
- Lauren Bell
SOB W vs NOS W Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान:जॉर्जिया एडम्स,जॉर्जिया वेयरहैम,स्मृति मंधाना
- उपकप्तान: माइया बाउचियर,डैनी व्याट, फोएबे लिचफील्ड
- विकेटकीपर; बेस हीथ
- बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, माइया बाउचियर,डैनी व्याट, फोएबे लिचफील्ड, मैरी केली
- आल राउंडर; जॉर्जिया एडम्स, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, जॉर्जिया वेयरहैम
- गेंदबाज; आन्या श्रुबसोले, केट क्रॉस
SOB W vs NOS W Dream11 GL Team Today

अगर हम आज के मैच में दोनों दोनों टीमों पर नजर डेल तो दोनों टीम के पास कुछ अच्छे बल्लेबाज और अच्छे ऑलराउंडर हैं जो इस मैच में महत्वपूर्ण रोल निभा सकते है। आज के मुकाबले में सबकी नजर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, होली आर्मिटेज और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें