SOB vs BPH Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain – The Hundred, 2023

SOB और BPH टीम के बीच टूर्नामेंट का 22वा मुकाबला खेला जाएगा दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। SOB टीम इस समय तालिका में चौथे स्थान पर है वहीं BPH टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। 

SOB vs BPH The Hundred, 2023

मैच: Match 22, Southern Brave vs Birmingham Phoenix 

टाइम:11:00 PM, 16 Aug, 2023

वेन्यू: The Ageas Bowl, Southampton

लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App

SOB vs BPH Team Preview:

SOB टीम ने पिछले मुकाबले में टाइमल मिल्स,जॉर्ज गार्टन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर WEF टीम को 9 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टाइमल मिल्स इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। SOB टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे  ने भी पिछले मुकाबले में 35 रन की नाबाद पारी खेली है। 

BPH टीम ने पिछले मुकाबले में OVI  टीम को 41 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की है वह इस समय 4 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर हैं। जेमी स्मिथ,मोइन अली ने पिछले मुकाबले में BPH टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 4 विकेट लेकर OVI टीम की कमर तोड़ डाली BPH इस मैच में भी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। 

दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें SOB टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं। 

SOB vs BPH Pitch Report: 

The Ageas Bowl, Southampton मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 135 और 155 रन के बीच देखा गया है। 

SOB vs BPH Dream11 Top Picks:

केन रिचर्डसन; यह काफी अनुभवी तेज गेंदबाज है पिछले मुकाबले में इन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट लिए हैं इस मैच में भी इन्हें ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है।

टाइमल मिल्स; SOB टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में इन्होंने 4 विकेट लिए हैं और इसी के साथ यह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

जेमी स्मिथ; BPH टीम के तरफ से यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 33 गेंदों में 60 रन बनाए हैं।

डेवोन कॉनवे; SOB टीम के सलामी बल्लेबाज है अभी तक इस टूर्नामेंट में ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे परंतु पिछले मुकाबले में इन्होंने 25 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली है।

जॉर्ज गार्टन; SOB टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए हैं।

क्रिस जॉर्डन: SOB टीम के प्रमुख खिलाड़ी है यह अभी तक यह 92 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं अगर इस मुकाबले में खेलते हैं तो कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प रहेंगे।

SOB vs BPH Dream11 Prediction in Hindi

IMG 20230816 135449 374

SOB vs BPH Probable Playing 11

SOB: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ल्यूस डू प्लॉय (कप्तान), जो वेदरली, रेहान अहमद, टिम डेविड, जेम्स फुलर, जॉर्ज गार्टन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू फिशर, टाइमल मिल्स

BPH: विल स्मीड, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली (कप्तान), डैन मूसली, क्रिस बेंजामिन (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, क्रिस वोक्स, एडम मिल्ने, केन रिचर्डसन

SOB vs BPH Team Squad:

SOB: पॉल स्टर्लिंग, क्विंटन डी कॉक, टिम डेविड, जेम्स विंस (c), एलेक्स डेविस, रॉस व्हाइटली, जेम्स फुलर, रेहान अहमद, जेक लिंटॉट, सन्नी बेकर, माइकल होगन,क्रेग ओवरटन, जो वेदरली, फिन एलन, डैनियल मोरियार्टी, क्रिस जॉर्डन, जॉर्ज गार्टन

BPH: मोईन अली (कप्तान), क्रिस बेंजामिन (विकेटकीपर), बेन डकेट, विल स्मीड, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, शादाब खान, क्रिस वोक्स, केन रिचर्डसन, एडम मिल्ने, टॉम हेल्म, माइल्स हैमंड, हेनरी ब्रूक्स, डैन मूसली, जैकब बेथेल  ,बेनी हॉवेल

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज