SMP vs NRK Dream11 Prediction 2023: आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में सीचेम मदुरै पैंथर्स का सामना नेल्लई रॉयल किंग्स से होगा।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का तीसरा मुकाबला सीचेम मुदरै बनाम पैंथर्स नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बता दे की सीचेम मुदरै पैंथर्स पिछले सीजन एलिमिनेटर मुकाबले में हार कर बहार हो गयी थी। वहीं नेल्लई सुपर किंग्स को क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 में हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेगी।
Siechem Madurai Panthers vs Nellai Royal Kings, 3rd Match
- मैच- सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
- वेन्यू- एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयंबटूर
- दिन और समय- 14 जून, दोपहर, 3ः10 बजे
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
SMP vs NRK पिच रिपोर्ट (SMP vs NRK Pitch Report in Hindi)
आज के मुकाबले में एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। लेकिन दोपहर का मुकाबला होने के कारण विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहिए। वहीं 170 से अधिक का स्कोर इस पिच पर अच्छा टोटल होगा।
SMP vs NRK Match Kis Channel Par Aayega
SMP vs NRK Live Streaming: SMP vs NRK के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर आएगा। साथ ही इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Fancode App और वेबसाइट पर भी की जाएगी।
ये भी पढ़े- जानिए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 का कार्यक्रम
SMP vs NRK Dream11 Prediction in Hindi
SMP vs NRK Dream11 SL Team Prediction
अरूण कार्तिक, रितिक ईश्वरन, हरि निशांत, एल सूर्याप्रकाश, एनएस राजगोपाल, वाशिंगटन सुंदर, अश्विन क्रिस्ट, आर सोनू यादव, मुरूगन अश्विन, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर
कप्तान- वाशिंगटन सुंदर उप-कप्तान- मुरूगन अश्विन
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
SMP vs NRK Dream11 Grand League GL Team Prediction
अरूण कार्तिक, हरि निशांत, एल सूर्याप्रकाश, एनएस राजगोपाल, वाशिंगटन सुंदर, अश्विन क्रिस्ट, सोनू यादव, मुरूगन अश्विन, गुरजाप्रीत सिंह, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर
कप्तान- संदीप वारियर उप-कप्तान- अरूण कार्तिक
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
SMP vs NRK सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स संभावित प्लेइंग 11
सीचेम मदुरै पैंथर्स (SMP): हरि निशांत (कप्तान), वी आदित्य, एम आयुष, एस कार्तिक, एस चंद्रन, जे कौशिक, स्वप्निल सिंह, मुरूगन अश्विन, वी गौतम, ए सुभिक्षान, गुरजापनीत सिंह
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK): एल सूर्याप्रकाश, एस निरंजन, एन राजगोपाल, पी सुगेंधिरन, अरूण कार्तिक (कप्तान), एन काबिलन, अश्विन क्रिस्ट, सोनू यादव, एनएस हरिश, संदीप वारियर, एम पोइयामोझी
SMP vs NRK सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स फुल स्क्वॉड
सीचेम मदुरै पैंथर्स (SMP)
हरि निशांत (कप्तान), एस कार्तिक (विकेटकीपर), शिजित चंद्रन, जगतीसन कौशिक, कृष जैन, वाशिंगटन सुदंर, पी सरवनन, बालू सूर्या, मुरूगन अश्विन, स्वप्निल सिंह, वी गौतम, वी आदित्य, एंटन ए सुभिक्षान, के दीबन लिंगेश, देव राहुल, सुधन कंडेपन, गुरजापनीत सिंह, अजय कुष्णा, एम आयुष, एस श्री अभिषेक
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK)
निधीश राजगोपाल, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, अरूण कार्तिक (कप्तान), रितिक ईश्वरन, पी सुगेंधिरन, श्री नेरंजन, एसजे अरूण कुमार, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर, एनएस हरीश, सोनू यादव, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रसाद, आदित्य अरूण, एम पोइयामोझी, आर मिथुन, अजितेश गुरूस्वामी, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें