SL vs NED Match Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत पर छाया हुआ है, जहां एक के बाद एक रोचक मैच होते जा रहे हैं। जिसमें शनिवार को दो मुकाबले होने हैं। इस दिन पहला मैच श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें वहां पहुंकर पसीना बहाने में जुटी हुई हैं।
SL vs NED Match Dream11 Prediction Today Match:
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इस 13वें एडिशन के लिए अंतिम दो टीमों में शामिल श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच एक रोचक मैच की उम्मीद है। इसी साल खेले गए क्वालीफायर राउंड के फाइनल मैच में भिड़ने वाली ये दोनों टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। जहां फिर से फैंस का भरपूर मनोरंजन हो सकता है।
SL vs NED Match Preview
श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार हार का सामना कर रही है और सबसे बॉटम पर मौजूद है। तो वहीं डच ब्रिगेड ने पहले दोनों मैच गंवानें के बाद पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सनसनी फैला दी है। अब श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच टक्कर होगी।
अपने कप्तान दासुन शनाका के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद श्रीलंका की टीम कुछ कमजोर दिख रही है। लेकिन कुसल मेंडिस की अगुवायी में टीम अच्छा करने का माद्दा रखती है। उन्हें पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। जिससे वो यहां उबरना चाहेंगे। तो वहीं नीदरलैंड को यहां वर्ल्ड कप खोना कुछ भी नहीं है। और उन्होंने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जो लय वो श्रीलंका के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे।
Sri lanka vs Netherlands Match Details
मैच– श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, विश्व कप 2023
दिन और समय– 21 अक्टूबर, सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
मौसम का हाल- बारिश की आशंका नहीं
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
कौन जीत सकता है मैच- श्रीलंका
SL vs NED Match Pitch Report in Hindi
SL vs NED Match Pitch Report in Lucknow : लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच एक बहुत ही बढ़िया नजर आ रही है। यहां की सतह पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है। इस पर शुरुआत में गेंद अच्छी बाउंस और स्विंग भी होती है, जिससे तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। तो साथ ही बाद के ओवर्स में स्पिनर्स को भी मदद करती है। बल्लेबाज भी यहां एक बार सेट होने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लखनऊ की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर स्कोर को डिफेंड करना चाहेगी।
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका (Sri lanka ): पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका
नीदरलैंड (Netherlands): मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, लोगान वान बीक, रुलोफ वानडेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन
SL vs NED Match Best Dream11 Selection
कुसल परेरा- श्रीलंका के तूफानी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा इस वर्ल्ड कप के पहले दोनों ही मैचों में नाकाम रहे थे, लेकिन इसके बाद वो पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर 78 रन कीपारी खेली थी।
स्कॉट एडवर्ड्स- नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में अच्छा स्कोर नहीं कर सके थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार 78 रन की पारी खेली थी।
कुसल मेंडिस- श्रीलंका के कप्तान बन चुके कुसल मेंडिस के लिए ये टूर्नामेंट काफी हिट साबित हो रहा है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों ही मैचों में कमाल की पारी खेली, लेकिन पिछले मैच में 9 रन ही बना सके थे, लेकिन उनसे पूरी उम्मीदें हैं।
लोगान वान बीक- नीदरलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगान वान बीक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी से ना सही तो गेंदबाजी से या गेंदबाजी से ना सही तो बल्लेबाजी से दम दिखा रहे हैं। पिछले मैच में बल्ले से 10 रन ही बनाए पाए वान बीक ने गेंदबाजी से 3 विकेट झटके।
चरिथ असालंका- श्रीलंका के युवा बल्लेबाज चरिथ असालंका भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। वो इस वर्ल्ड कप के पिछले मैच में छोर से कुछ रन बनाने मे कामयाब रहे, जिन्होंने 29 रन की पारी खेली थी।
रुलोफ वानडेर मर्व- दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से चोट पहुंचानें वाले रुलोफ वानडेर मर्व की बात जरूर बनती है। मर्व ने पिछले मैच में तेजी से 29 रन की पारी खेलने के बाद 2 विकेट भी झटके।
SL vs NED Match Dream11 Captain & Vice Captain
कप्तान: कुसल मेंडिस, रुलोफ वानडेर मर्व, कुसल परेरा
उपकप्तान: बास डी लीडे, लोगान वान बीक, दिलशान मधुशंका
SL vs NED Match Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर – कुसल मेंडिस, स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज – कुसर परेरा, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका
ऑलराउंडर – बास डी लीडे, लोगान वान बीक, रूलोफ वानडेर मर्व
गेंदबाज– पॉल वेन मीकेरन, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा
Sri lanka vs Netherlands (Full Squad) फुल स्क्वॉड
श्रीलंका: दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट