SL vs NED Dream11 Prediction Today Match: ICC वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफ़ायर का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।
SL vs NED Dream11 Prediction in Hindi: ICC वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफ़ायर का फाइनल मुकाबला 9 जुलाई रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।
एसएल बनाम एनईडी ड्रीम11 भविष्यवाणी
बता दे की यह दोनों टीम भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के लिए क्वॉलिफिए कर चुकी है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। इस सफर में दोनों टीमों ने कई दिग्गज टीमों को पटकनी दी है। ऐसे में आज के मुकाबले में काँटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
आइए जानते है इस फाइनल मुकाबले के लिए आप कैसे एक विनिंग ड्रीम11 (SL बनाम NED ड्रीम11 भविष्यवाणी) टीम चुन सकते है।
Sri Lanka vs Netherlands, Final
- मैच- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, फाइनल
- दिन/डेट- 09 जुलाई, रविवार, दोपहर 12:30 बजे से
- वेन्यू- हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और हॉटस्टार
SL vs NED Final Match Pitch Report in Hindi
Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को बैटिंग करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। विकेट के सपाट होने के चलते गेंद बल्ले पर सीधी आती है। वही मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को लम्बे शार्ट खेलने में आसानी होती है।
SL vs NED Pitch Report Today Match: इसके साथ ही इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद जरूर रहती है। इसके इलावा तेज गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट लेने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ता है। इस पिच पर लगातार मुकाबले होने के कारण विकेट में थोड़ा धीमापन आ चूका है जिसका फायदा धीमी गति के गेंदबाज और स्पिनर्स उठा सकते है।
SL vs NED Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान: B De Leede
- उप कप्तान: P Nissanka
- विकेटकीपर: K Mendis, S Edwards
- बल्लेबाज: D Karunaratne, P Nissanka, V Singh
- ऑलराउंडर: L Van Beek, W Hasaranga, S Zulfiqar, B De Leede
- गेंदबाज: M Theekshana, M Pathirana
SL vs NED Today Dream11 Team Captain Vice Captain Choice
चलिए अब जानते है आज के मुकाबले के लिए कौन कौन से प्लेयर फैंटसी टीम के ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है।
P Nissanka: श्रीलंका का सलामी बल्लेबाज P Nissanka इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। पिछले दो मुकाबलों में P Nissanka के बल्ले से शतकीय पारी निकली है। आज के मुकाबले में भी P Nissanka एक लम्बी इनिंग खेल सकते है। P Nissanka अब तक 7 मैचों में 78.80 की औसत से 394 रन बना चुके है।
B De Leede: नीदरलैंड के इस आल-राउंडर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नीदरलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में इस खिलाड़ी का योगदान बहुत ही अहम है। B De Leede ने हर मुकाबले में बल्ले और गेंद से शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में B De Leede ने अकेले ही मुकाबले को नीदरलैंड की झोली में डाल दिया।
इस मुकाबले में B De Leede ने पहले गेंद से 5 विकेट अपने नाम किए फिर बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। आज के मुकाबले में B De Leede ड्रीम11 में कप्तान के रूप में सबकी पहली पसंद होंगे।
W Hasaranga: श्रीलंका टीम का यह आल-राउंडर इस टूर्नामेंट में कई रिकार्ड्स बना चुका है। W Hasaranga ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 20 विकेट ले चुके है। W Hasaranga ने लगातार 3 मैचों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। आज के मुकाबले में अगर नीदरलैंड टीम को जीतना है तो उसे इस गेंदबाज से बच कर रहना होगा। आप आज के मुकाबले में W Hasaranga को कप्तान या उप-कप्तान बना सकते है।
SL vs NED Probable Playing 11
SL Playing 11: Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis(w), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Maheesh Theekshana, Wanindu Hasaranga, Lahiru Kumara, Dilshan Madushanka, Matheesha Pathirana, Dhananjaya de Silva
NED Playing 11: Vikramjit Singh, Max ODowd, Wesley Barresi, Scott Edwards (c & wk), Bas de Leede, Saqib Zulfiqar, Logan van Beek, Teja Nidamanuru, Ryan Klein, Aryan Dutt, Clayton Floyd
SL vs NED Squads
Sri Lanka Squad: Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis(w), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Sahan Arachchige, Dasun Shanaka(c), Dushan Hemantha, Maheesh Theekshana, Dilshan Madushanka, Matheesha Pathirana, Dhananjaya de Silva, Dushmantha Chameera, Chamika Karunaratne, Kasun Rajitha, Wanindu Hasaranga, Lahiru Kumara
Netherlands Squad: Vikramjit Singh, Max ODowd, Wesley Barresi, Bas de Leede, Teja Nidamanuru, Scott Edwards(w/c), Saqib Zulfiqar, Logan van Beek, Ryan Klein, Aryan Dutt, Clayton Floyd, Vivian Kingma, Shariz Ahmad, Michael Levitt, Noah Croes
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें