SL vs BAN 2nd Match Highlights Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच चल रही एशिया कप की जंग का सिलसिला चल पड़ा है, जहां गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच खेला गया। श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हराने के साथ ही इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की।
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
एशिया कप के ग्रुप-बी के तहत खेले गए इस पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और पूरी टीम 42.4 ओवर में 164 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका ने लड़खड़ाती शुरुआत के बीच सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असालंका की शानदार पारियों के दम पर 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर बना सकी केवल 164 रन
कैंडी के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम और तंजिन हसन पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ही ओवर में महीश तीक्षणा ने तंजिन हसन को शून्य के स्कोर पर चलता किया।
बांग्लादेश को 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद मोहम्मद नईम भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। 25 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान शाकिब खेलने आए, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन ही बना सके। 36 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा,
इसके बाद नजमुल शांतो और तौहिद ह्रोद ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन 95 रन के स्कोर पर तौहिद 20 रन बनाकर शनाका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शांतो एक छोर से लगातार रन करते रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। अनुभवी बल्लेबाज मुशफीकुर रहीम भी केवल 13 रन ही बना सके।
पूरी बांग्लादेशी टीम 42.4 ओवर में 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नजमुल शांतो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वन मैन आर्मी की तरह 122 गेंद में 89 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके, तो वहीं महीश तीक्षणा ने 19 रन खर्च कर 2 सफलताएं हासिल की।
श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को किया हासिल
श्रीलंका को बांग्लादेश से 165 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम के लिए पाथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने पारी की शुरुआत की। लेकिन दोनों ही ओपनर 15 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद नंबर-3 पर खेलने आए कुसल मेंडिस भी 5 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर चलते बने।
श्रीलंका ने 43 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया, जिससे मैच में बांग्लादेश ने जान डाल दी। लेकिन इसके बाद सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असालंका ने पैर जमा दिए। दोनों ही बल्लेबाजों ने मौका मिलते ही स्कोरिंग शॉट्स खेले और लगातार रनों में इजाफा करते रहे। दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में दिखे और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद समराविक्रमा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रीलंका जीत की तरफ मजबूती के साथ आगे बढ़ रही थी, तभी 121 के योग पर समराविक्रमा को मेहदी हसन ने 54 के निजी स्कोर पर आउट कर ब्रेक थ्रू दिलायी।
इसके कुछ ही देर बाद नए बल्लेबाज धनंजय को शाकिब ने बोल्ड कर मैच को फिर से रोचक बनाने की कोशिश की, लंका को 128 के स्कोर पर 5वां झटका लगा। इसके बाद कप्तान दासुन शनाका असालंका का साथ देने आए। कप्तान शनाका ने पूरी जिम्मेदारी दिखाते हुए असालंका के साथ अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए।
आखिर में चरिथ असालंका की 62 रनों की नाबाद पारी और शनाका के नाबाद 14 रन की बदौलत 5 विकेट पर लक्ष्य को 39 ओवर में अर्जित कर लिया। श्रीलंका ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए दूसरे राउंड का दावा मजबूत किया। बांग्लादेश के लिए शाकिब ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें