SL vs AFG Warm-up Match Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। वर्ल्ड कप का काउंट डाउन चल रहा है, इसी बीच वॉर्म-अप मैचों के अंतिम दिन 3 मैच खेले जाने हैं, जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी आमने-सामने होने वाली है।
SL vs AFG Warm-up Match Dream11 Prediction Today Match:
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये प्रैक्टिस मैच मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें एशिया कप की जबरदस्त जंग को एक बार फिर से दिखाना चाहेंगी। जहां श्रीलंका की टीम अफगान पर अपना रुतबा कायम रखने उतरेगी। तो वहीं अफगानिस्तान की टीम भी श्रीलंका को अच्छी टक्कर देने के साथ ही चौंकानें के इरादें से उतरने वाली है। ऐसे में मैच में रोमांच चरम पर हो सकता है।
SL vs AFG Warm-up Match Preview
इस वर्ल्ड कप के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में श्रीलंका को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था, जो यहां अभियान से पहले जीत दर्ज करना चाहेगी। अफगानिस्तान का पहला मैच बारिश से रद्द हुआ था, वो यहां हर हाल में प्रैक्टिस का मौका मिलने की उम्मीद करेगी।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी बार वनडे क्रिकेट की जंग हाल ही में एशिया कप के दौरान हुई थी, जहां रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा, और आखिर में श्रीलंका ने 2 रन से मैच जीतने में सफलता हासिल की। कैंडी में खेले गए उस मैच में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के 92 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन टीम 37.1 ओवर में इस लक्ष्य को पीछा करने के चक्कर में 37.4 ओवर में 289 रन पर आउट हो गई और जीत से केवल 3 रन दूर रह गई।
Sri lanka vs Afghanistan Match Details
मैच– श्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तान, वॉर्म-अप मैच
दिन और समय– 3 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
मौसम का हाल- बारिश की आशंका
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
कौन जीत सकता है मैच- श्रीलंका
SL vs AFG Warm-up Match Pitch Report in Hindi
SL vs AFG Warm-up Match Pitch Report in Guwahati: भारत में लगभग सभी पिचे बल्लेबाजों को मदद करती है, उसी तरह से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां की पिच बल्लेबाजों को तो भरपूर मदद करती है, साथ ही यहां शुरुआत में कुछ हद तक तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं, तो मध्य के ओवर्स में स्पिनर्स भी विकेट चटका सकते हैं। लेकिन ज्यादातर ये पिच बल्लेबाजों के फेवर में काम करती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
श्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका (Sri lanka): पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका
अफगानिस्तान (Afghanistan): रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रेहमत शाह, इकराम अलीखिल, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक
SL vs AFG Warm-up Match Best Dream11 Selection
कुसल मेंडिस- श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस इस टीम की बल्लेबाजी में सबसे बड़ी जान है। कुसल मेंडिस वॉर्म अप के पहले मैच में खास नहीं कर पाए थे, लेकिन यहां वो फिर से लय पाने के लिए उतरेंगे।
मथीसा पथिराना- श्रीलंकाई टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना को खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अपने अलग ही गेंदबाजी एक्शन से पथिराना बल्लेबाजों के लिए चुनौती है। जो इस मैच में छा सकते हैं।
मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी पर उनकी टीम को काफी भरोसा है। इस टीम के लिए मोहम्मद नबी अपना पूरा अनुभव झोंकनें की कोशिश करेंगे।
राशिद खान- अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान कोई भी मैच खेंलें उनका जिक्र ना हो ऐसा होना मुश्किल है। राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू इस मैच में दिखाने के लिए बेकरार होंगे।
सदीरा समराविक्रमा- लंका के युवा बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा काफी प्रभावित कर रहे हैं। समराविक्रमा पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी से टीम का लगातार फायदा पहुंचा रहे हैं। जिनकी बल्लेबाजी से श्रीलंका को कईं मैचों में जीत मिली है।
मुजीब उर रहमान- अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा था। ऐसे में यहां एक बार फिर से उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
SL vs AFG Warm-up Match Dream11 Captain & Vice Captain
कप्तान: कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, रहमनुल्लाह गुरबाज
उपकप्तान: राशिद खान, मथीसा पथिराना, मोहम्मद नबी
SL vs AFG Warm-up Match Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर – कुसल मेंडिस, रहमनुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज – पाथुम निसंका, इब्राहिम जादरान, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा
ऑलराउंडर – दासुन, मोहम्मद नबी
गेंदबाज– फजल हक फारूकी, मथीसा पथिराना, राशिद खान, मुजीब उर रहमान
Sri lanka vs Afghanistan (Full Squad) फुल स्क्वॉड
श्रीलंका: दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा
अफगानिस्तान: हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक