SL A vs BAN A Dream11 Prediction Today Match: एमर्जिंग एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा।
एमर्जिंग एशिया कप 2023 की शुरआत आज से हो रही है। जहाँ पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के Sinhalese Sports Club, Colombo मैदान पर सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप्प पर की जाएगी। साथ ही आप मुकाबले का स्कोर Cricbuzz पर देख सकते है।
SL A vs BN A Dream11 Prediction
पेपर पर दोनों टीमें काफी मजबूत लग रही है। अब देखना होगा की आज के मुकाबले में कौन मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है। तो आइए जानते है इस मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को लेकर एक बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते है।
Sri Lanka A vs Bangladesh A, 1st Match
- मैच- श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए
- दिन- 13 जुलाई, वीरवार, सुबह 10:00 बजे से
- वेन्यू- Sinhalese Sports Club, Colombo
- लाइव स्ट्रीमिंग- Fancode App
SL-A vs BN-A Pitch Report in Hindi
Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report in Hindi: Sinhalese Sports Club की पिच पर इस टूर्नामेंट का यह पहला मुकाबला खेला जाएगा। पिच अभी फ्रेश है जिसकी वजह से पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। जैसे जैसे गेम आगे बढ़ेगा विकेट पर बैटिंग आसान होती चली जाएगी। इसके साथ ही मिडल ओवर्स में स्पिन गेंदबाज अपने स्पिन से सामने वाली टीम को परेशान कर सकते है।
ये भी पढ़े- Most Fifties in Asia Cup: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
SL-A vs BN-A Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान- S Sarkar
- उपकप्तान- D Madusanka
- विकेटकीपर- Z Hasan
- बल्लेबाज- A Fernando, A Bandara, M Hasan-Joy
- आल-राउंडर- S Sarkar, S Hassan, C Karunaratne
- गेंदबाज- P Madushan, D Madusanka, M Pathirana
SL A vs BN A Top Picks
Zakir Hasan: जाकिर हसन पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन 50-ओवर लीग में पांच मैच खेले और उन्होंने 223 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
Dilshan Madushanka: दिलशान मदुशंका का लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 5.04 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लेकर वापसी की है। उन्होंने हाल ही में विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने खेले गए चार मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए।
Avishka Fernando: श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो 50 ओवर के मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आइए है। उनका लिस्ट ‘ए’ 38.61 का औसत है और उनका स्ट्राइक रेट 94.14 है। उनके नाम आठ शतक भी दर्ज हैं।
- सौम्य सरकार
- मथीशा पथिराना
- चमिका करुणारत्ने
- अविष्का फर्नांडो
SL-A vs BN-A Dream11 Prediction Team Today, Grand League
- Wicket-keeper: Zakir Hasan (VC), Lahiru Udara
- Batters: Avishka Fernando (C), Naim Sheikh, Ashen Bandara
- All-rounders: Saif Hassan, Sahan Arachchige
- Bowlers: Mrittunjoy Chowdhury, Dilshan Madushanka, Dunith Wellalage, Tanzim Hasan Sakib
SL-A vs BN-A Probable Playing 11 today
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, लसिथ क्रूसपुले, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश ए संभावित प्लेइंग इलेवन: नईम शेख, जाकिर हसन (विकेटकीपर), सैफ हसन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, अकबर अली, महेदी हसन, रकीबुल हसन, शहादत हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मृत्युंजय चौधरी
श्रीलंका ए बांग्लादेश ए फुल स्क्वॉड (Full Squad)
बांग्लादेश ए टीम: सौम्य सरकार, जाकिर हसन (विकेटकीपर), सैफ हसन (कप्तान), महेदी हसन, मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, मृत्युंजय चौधरी, रकीबुल हसन, शहादत हुसैन, अकबर अली, महमूदुल हसन जॉय, परवेज हुसैन एमोन, तंजीम हसन साकिब, मुसफिक हसन, रिपन मोंडोल
श्रीलंका ए टीम: डुनिथ वेलालेज (कप्तान), मिनोद भानुका (विकेटकीपर), चमिका करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, लसिथ क्रूसपुले, धनंजय लक्षण, नुवानीदु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, जेनिथ लियानागे, पसिंदु सोरियाबंदरा, कामिल मिशारा, सहान अराचिगे, लाहिरु उदारा, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें