Shubman Gill Catch: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस ग्रैंड फिनाले में बहुत ही शानदार फाईट देखने को मिल रही थी, इसी बीच चौथे दिन एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गज आर-पार के मूड में आ गए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के कैच को लेकर बखेड़ा खड़ा होता जा रहा है, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुभमन गिल के कैच को लेकर मचा बवाल
Shubman Gill NOT OUT: इंग्लैंड के द ओवल(The Ovel) में खेले जा रहे इस खिताबी जंग में चौथे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल स्लिप कॉर्डन में कैमरन ग्रीन (Camron Green) के द्वारा कैच आउट किए गए। जिसे थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में देखने के बाद आउट करार दिया। ग्रीन के द्वारा लपके गए इस कैच को लेकर बवाल खड़ा हो रहा है, क्योंकि टीवी रिप्ले में देखने पर कैच स्पष्ट रूप से पकड़ा गया ऐसा नहीं लग रहा है, जिससे टीम इंडिया में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

गिल ने अपने कैच को लेकर जतायी भारी नाराजगी, इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट
प्रिंस के नाम से मशहूर होते जा रहे शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों स्लिप में किए गए इस कैच आउट दिए जाने पर काफी ज्यादा नाराज हैं, और वो इतने आहत हुए हैं कि इसी नाराजगी को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कर डाली है। गिल ने इस कैच की तस्वीर को पोस्ट किया है, जब गेंद ग्रीन के हाथ में आते समय ग्राउंड में छूती दिख रही है।
मोहम्मद शमी ने भी थर्ड अंपायर पर उठाए सवाल, कहा- अच्छी तरह से करनी चाहिए थी जांच
फाइनल जैसे बड़े मैच में भारत के सबसे खतरनाक फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से आउट देने के बाद एक से एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जहां टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी रिएक्शन सामने आया है। दिन के खेल की समाप्ति के बाद इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे तौर पर थर्ड अंपायर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शमी ने कहा कि, "अंपायर्स और ज्यादा समय ले सकते थे, वो इसे जूम करके देख सकते थे, क्योंकि यये कोई सामान्य मैच नहीं है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच है। उन्हें और अच्छी तरह से कैच की जांच करनी चाहिए थी।"
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें