Asia Cup 2023: एशिया कप इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में 31 अगस्त से शुरू होने वाला है। Asia Cup से पहले रोहित शर्मा की एक टेंशन दूर होने वाली है। टीम इंडिया में लौटने वाला है गेंदबाजों के लिए काल माने जाने वाला बल्लेबाज।
Shreyas Iyer News in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अब आने वाले कुछ महीनें बहुत ही खास होने जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को एक से एक अहम टूर्नामेंट खेलने हैं, जहां एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023) जैसे बड़े इवेंट हैं।
इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, लेकिन यहां टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी बाहर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम को काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है। वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया को एक खुशखबरी मिली है।
एशिया कप में श्रेयस अय्यर की वापसी के मिले संकेत
रोहित शर्मा एंड कंपनी की विंडीज दौरे के बाद अग्निपरीक्षा होने वाली है, जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को होना बहुत ही जरूरी है। ये चारों ही खिलाड़ी इन दिनों चोट से उबर रहे हैं, जिनकी वापसी को लेकर निश्चित कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम और फैंस के लिए खुशखबरी मिली है, क्योंकि इनमें से एक स्टार खिलाड़ी की एशिया कप में वापसी तय हो चुकी है।

ये भी पढ़े- Team India ODI World Cup 2023: भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह के बयान से मचा तहलका
अय्यर ने शुरू कर दी बैटिंग प्रैक्टिस, फिटनेस में तेजी के साथ सुधार
Shreyas Iyer Practice: हम यहां पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं, जो पिछले कुछ महीनों से लगातार कमर की चोट से जूझ रहे हैं और इन्हें इसके चलते कईं महत्वपूर्ण टूर्नामेंट और सीरीज छोड़नी पड़ी है, जिसमें आईपीएल से लेकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वेस्टइंडीज दौरा भी शामिल है। लेकिन अब अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी के संकेत मिले हैं। जिसने टीम इंडिया को एक राहत की सांस दी है।
Shreyas Iyer Injury Update: मुंबई के 28 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जहां उनकी चोट में तेजी के साथ सुधार हो रहा है। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अब बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है और उनकी बॉडी लैंग्वेंज को देखते हुए माना जा रहा है कि 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
भारतीय वनडे टीम के लिए अय्यर हैं बहुत ही महत्वपूर्ण
टीम इंडिया के लिए आने वाले दिनों में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है। इन टूर्नामेंट्स के लिए खासकर वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर की वापसी का संकेत मिलना बहुत बड़ी खबर है। क्योंकि ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में काफी अहम हैं।
इन्होंने अब तक के अपने करियर में साबित भी किया है कि वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं। अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 47 के करीब की औसत से 1631 रन बनाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खाली लग रहा था, लेकिन अय्यर के आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें