Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए कीवी टीम को 70 रनों से हरा दिया और चौथी बार फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की।
सेमीफाइनल मैच में दिखा श्रेयस अय्यर का धमाल
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस नॉकआउट मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन की चर्चा जोरों पर है, जहां विराट कोहली के 50वें शतक से लेकर मोहम्मद शमी के जबरदस्त गेंदबाजी की चर्चा है। इसमें एक और स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। इस मैच में अय्यर ने केवल 67 गेंद में शतक जड़ा
अय्यर पिछले 4 मैचों में बना चुके हैं 392 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-4 के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 94 गेंदों में 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। वो इस वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैचों में 526 रन बना चुके हैं। जिसमें पिछले 4 पारियों में ही उन्होंने 392 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत उनकी कुछ खास नहीं रही थी और वो लगातार अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा नहीं नहीं बना पा रहे थे। शुरुआती 6 मैचों में वो केवल 134 रन ही बना सके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही।
श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी के बाद बोली अपने मन की बात
अय्यर के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में जिस तरह का प्रदर्शन रहा उसे देखते हुए उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े होने लगे थे। वो लगातार आलोचकों के निशानें पर रहे। उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों पर कमजोरी को उजागर किया गया। अब सेमीफाइनल की सेंचुरी के बाद अय्यर ने इन सब बातों को लेकर खुलकर अपनी बात कही। उन्होंने बताया कि सवाल खड़े होने पर उनके मन में प्रदर्शन करने का गुस्सा उबर रहा था और अब वो एकदम सही समय हासिल कर चुके हैं।
अय्यर ने कहा, अब आ गया है सही वक्त
इस मैच के बाद अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,“पहले एक दो मैचों में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मुझे स्टार्ट मिल रही थी लेकिन मैं उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहा था। लेकिन अगर आप देखोगे तो मैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर नहीं हुआ था। इसके बाद मैंने दो खराब पारी खेली और फिर लोग मुझे कहने लगे कि मेरे भीतर दिक्कत है। अंदर ही अंदर मुझे गुस्सा आ रहा था। मैं दिखा नहीं रहा था लेकिन मुझे पता था कि जब मेरा समय आएगा तो मैं साबित करूंगा। और अब समय आ चुका है।“