Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी होगी आसान, जानें में कैसी होगी शारजाह की पिच?

Sharjah Cricket Stadium: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम अपने अनोखे डिज़ाइन और छोटे अकार के लिए जाना जाता है। अन्य स्टेडियम के मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की बॉउंड्री बहुत छोटी है। साथ ही इस मैदान की विकेट काफी धीमी खेलती है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi Today: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 1982 में की गयी थी। यह क्रिकेट स्टेडियम बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक स्टेडियम है। इस मैदान में 16000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।

Sharjah Cricket Stadium, UAE

Opened1982
Capicity16,000
LocationUAE, Sharjah
EndsPavilion End, Sharjah Club End
FloodlightsYes

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Today Match in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन 2020 के बाद इस पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं रहा है जितना पहले था। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की पहले इस विकेट पर औसत स्कोर लगभग 300 रन था, जो की अब 200-220 रन रह गया है। विकेट धीमा होने के कारण इस मैदान में स्पिनर खेल में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री अन्य स्टेडियम के मुकाबले बहुत ही छोटी है। जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है।

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Batting or Bowling Hindi: अब बात पिच से गेंदबाजों को मिलने वाले फायदे की करते हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच से (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) पहली पारी में तेज गेंदबाजों को गेंद स्विंग देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां गर्मी काफी ज्यादा है जिसके की वजह पिच की सतह में नमी रहती हैं। जिसकी वजह से यहां की पिच (शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी) धीमी रहती है और ये पिच स्पिनरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इस क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों को गेंद को टाइम करने में बहुत ही संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि विकेट पर गेंद काफी नीची और धीमी गति से आती है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड

अगर हम शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की रिकॉर्ड के बारे में बात करे तो यहाँ पर अब तक 9 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों अपने नाम किए है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की। इस क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 352 रन, दूसरी पारी का औसत स्कोर भी 352 रन रहा है। इसके अलावा तीसरी पारी का औसत स्कोर 212 और चौथी पारी का औसत स्कोर 176 रहा है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ODI रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 252 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 132 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं, दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 118 मैच में जीत हासिल की। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 223 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 191 रहा है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम T20 रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे 22 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। वहीं, 17 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत अपने नाम की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 142 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 119 रहा है।

FAQs

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है?

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

शाहजहां स्टेडियम कितना बड़ा है?

शाहजहां स्टेडियम बहुत ही बड़ा स्टेडियम नहीं है। यह मैदान अन्य क्रिकेट मैदान की तुलना में बहुत ही छोटा ग्राउंड है। इस मैदान पर मात्र 16000 लोगों की बैठने की सुविधा उपलब्ध है।

शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए बेस्ट है?

अगर हम रिकार्ड्स को देखे तो इस मैदान पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है, क्योकि मैदान छोटा होने के कारण यहाँ पर चौके छक्के लगाना बहुत ही आसान है। इसलिए हम कह सकते है की शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेस्ट है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!