Asia Cup और World Cup के लिए बांग्लादेश टीम को मिला नया कप्तान, 6 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कमान

Asia Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जहां नए दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई। शुक्रवार को बीसीबी ने शाकिब अल हसन को 6 साल बाद वनडे कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने अंतिम बार बांग्लादेश के लिए साल 2017 में वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की थी।

बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को बनाया नया वनडे कप्तान

एशिया की सबसे बड़ी अंडर डॉग मानी जानी वाली टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अगले वनडे कप्तान शाकिब अल हसन होंगे। उन्हें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप और भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही बीसीबी ने इस स्टार खिलाड़ी को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया है। वहीं बीसीबी ने शाकिब को कप्तान बनाने के साथ ही एशिया कप में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान शनिवार को करने की भी जानकारी दी है।

Bangladesh Team New Captain
Shakib Al Hasan

ये भी पढ़े-Bangladesh Asia Cup 2023 Squad Players List: एशिया कप में कैसी हो सकती है बांग्लादेश की प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया कप्तान

शाकिब को कप्तान बनाने को लेकर बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि, “हमने एशिया कप और विश्व कप के लिए शाकिब को कप्तान नियुक्त किया है। विश्व कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।”

52 मैचों में कप्तानी कर चुके शाकिब तीसरी बार बने कप्तान

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने पिछले ही महीनें अचानक संन्यास का फैसला कर लिया था। जिसके बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के कहने पर उन्होंने संन्यास से वापस लौटे। लेकिन पीठ की चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीबी ने टेस्ट और टी20 के बाद अब शाकिब को वनडे में भी कप्तानी दे दी है। ऐसे में अब ये दिग्गज बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं। ये तीसरा मौका है जब शाकिब को वनडे की कमान सौंपी गई है। सबसे पहले वो 2009 में वनडे कप्तान बने थे, तब 2011 तक उन्होंने 49 मैचों में कप्तानी की थी। दूसरी बार 2015 और 2017 में 3 मैचों के लिए कप्तान बने। 2017 के बाद यानी 6 साल बाद वो बतौर वनडे कप्तान नजर आएंगे। अब तक 52 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

शाकिब को लंबे समय के लिए नहीं दिया गया है नेतृत्व

बीसीबी चैयरमैन नजमुल ने आगे कहा कि, “हमने लंबी अवधि की कप्तानी के संबंध में उनसे बात नहीं की है और हम उनके आने के बाद इस बारे में कुछ कह सकते हैं, क्योंकि हमें उनकी उपलब्धता के बारे में जानना होगा। तीन फॉर्मेट का नेतृत्व करना उनके लिए दबाव भरा हो सकता है, इसलिए हमें उनसे बात करनी होगी क्योंकि ऐसा किए बिना कुछ भी कहना मुश्किल है। अभी वह देश से दूर है और एक टीम के लिए (लंका प्रीमीयर लीग) खेल रहे हैं और वहां उसकी कुछ व्यस्तताएं हैं, इसलिए हम उन्हें परेशान नहीं करना चाहते थे, क्योंकि आज उनका मैच है। हमने जो फैसला किया है वह विश्व कप तक के लिए है। वह खेल रहे हैं और उस समय तक कप्तान हैं।”

शाकिब से बात करके ही लेंगे आगे का फैसला- बीसीबी

इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, “उनसे बात करने के बाद, हम तय करेंगे कि क्या वह लंबे समय तक सभी फॉर्मेट में नेतृत्व करेंगे या वह किसी भी प्रारूप में कप्तानी छोड़ देंगे और हम उनके आने के बाद इस संबंध में निर्णय लेंगे। उनकी क्षमता के बारे में कोई सवाल नहीं है, लेकिन प्रभावशाली बात यह है कि पिछले एक साल के दौरान कोई भी क्रिकेट को लेकर उनके जितना गंभीर नहीं है, हालांकि मुझे पहले संदेह था कि वह गंभीर थे या नहीं और वह क्या खेलेंगे और क्या नहीं।”

शाकिब की अनुपस्थिति में लिटन दास संभालेंगे कप्तानी

इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष ने ये भी पुष्टी कर दी है कि अगर शाकिब फुल टाइम कप्तानी के लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा उपकप्तान लिटन दास संभालेंगे। उन्होंने कहा कि, “अगर शाकिब अल हसन नहीं खेलते हैं तो उप-कप्तान लिटन टीम का नेतृत्व करेंगे। अगर हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए सोचते हैं तो मेहदी हसन जैसे अन्य नाम भी थे। अब मुश्फिकुर नेतृत्व नहीं करते हैं, जबकि तमीम ने अभी इस्तीफा दिया है और जब शाकिब पद छोड़ेंगे तो क्या होगा और उस समय अन्य नाम भी सामने आएंगे।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज