SFU vs SEO Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team – Major League Cricket, 2023
SFU vs SEO टीम के बीच Major League Cricket टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। SFU टीम ने अपने पहले मुकाबले में MINY टीम को 22 रन से हराया है। SEO टीम ने अपने पहले मुकाबले में WAF टीम को 5 विकेट से हराया है।
SFU vs SEO Major League Cricket, 2023
मैच: 4th
दिन: 6:00 AM, 16 Jul, 2023
वेन्यू: Grand Prairie Stadium, Texas
लाइव स्ट्रीमिंग: Jio Cinema
SFU vs SEO Team Preview:
SFU तथा SEO टीम के बीच Major League Cricket टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। SFU टीम ने अपने पहले मुकाबले में MINY टीम को 22 रन से हराया है।
SFU टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड मूल के विस्फोटक बल्लेबाज कोरी एंडरसन की 91 रन की नाबाद पारी तथा शादाब खान की 61 रन की बेहतरीन पारी के बदौलत SFU टीम ने 215 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया तथा कार्मि ले रॉक्स, हारिस राउफ, लियाम प्लंकेट बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर MINY टीम को 193 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस मैच में टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।
SEO टीम ने अपने पहले मुकाबले में WAF टीम को 5 विकेट से हराया है पहले गेंदबाजी करते हुए SEO टीम ने हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई,इमाद वसीम कि किफायती गेंदबाजी के चलते WAF टीम को 147 रन के स्कोर पर ही रोक दिया तथा दूसरी पारी में नौमान अनवर, इमाद वसीम की छोटी मगर उपयोगी पारियों के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 148 रन बना डाले इमाद वसीम SEO टीम की जीत के मुख्य नायक रहे दोनों टीम इस मुकाबले में भी एक दूसरे को अच्छी टक्कर देते हुए जीत दर्ज करना चाहेंगी।
SFU vs SEO Pitch Report:
Grand Prairie Stadium, Texas मैदान पर क्रिकेट के ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं इस टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दोनों को मदद प्राप्त हुई है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
SFU vs SEO Dream11 Prediction in Hindi
कप्तान: शादाब खान,इमाद वसीम
उपकप्तान:क्विंटन डी कॉक,मार्कस स्टोइनिस

विकेटकीपर:क्विंटन डी कॉक,मैथ्यू वेड
बल्लेबाज:कोरी एंडरसन,एरोन फिंच ,शिमरोन हेटमायर
ऑल राउंडर:शादाब खान(C), इमाद वसीम(VC),मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज: वेन पार्नेल,हारिस राउफ,एंड्रयू टाई
SFU vs SEO Top Picks:
इमाद वसीम; SEO टीम को पहला मैच जिताने में इन्होंने विशेष योगदान दिया है। इन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया तथा 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जीताया है।
हरमीत सिंह; इन्होंने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
वेन पार्नेल; साउथ अफ्रीका मूल के गेंदबाज वेन पार्नेल ने पिछले मुकाबले में 40 रन देकर 2 विकेट लिए यह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट भी खेल सकते हैं।
कोरी एंडरसन; न्यूजीलैंड मूल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने पिछले मुकाबले में 91 रन की नाबाद पारी खेली इन्होंने इस दौरान 7 छक्के लगाए और 4 चौके लगाए है।
शादाब खान; यह पाकिस्तान मूल के बॉलिंग ऑलराउंडर है यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं तथा अपना कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 61 रन बनाए और 1 विकेट लिए है।
लियाम प्लंकेट; इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने पिछले मुकाबले में 30 रन देकर 2 विकेट लिए इस मैच में भी ड्रीम टीम के लिए यह अच्छा विकल्प है।
Captain/Vice-Captain = शादाब खान,इमाद वसीम/क्विंटन डी कॉक,मार्कस स्टोइनिस
SFU vs SEO Probable Playing 11
SFU: एरोन फिंच (कप्तान), फिन एलन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, मार्कस स्टोइनिस, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, शादाब खान, कार्मि ले रॉक्स, हारिस राउफ, लियाम प्लंकेट
SEO: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शिमरोन हेटमायर, हेनरिक क्लासेन, इमाद वसीम, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरन गैनन, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई
SFU vs SEO Team Squad:
SFU: एरोन फिंच (कप्तान), फिन एलन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, मार्कस स्टोइनिस, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, शादाब खान, कार्मि ले रॉक्स, हारिस राउफ, लियाम प्लंकेट,स्मिट पटेल, लुंगी एनगिडी, अमिला अपोंसो, डेविड व्हाइट, क़ैस अहमद, मैकेंज़ी हार्वे, ब्रॉडी काउच, संजय कृष्णमूर्ति
SEO: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शिमरोन हेटमायर, हेनरिक क्लासेन, इमाद वसीम, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरन गैनन, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई, दासुन शनाका, एंजेलो परेरा, हेडन वॉल्श, ड्वेन प्रीटोरियस, आरोन जोन्स, निसर्ग पटेल, फणी सिम्हाद्रि, मैथ्यू ट्रॉम्प
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें