MLC 2023 Final: SEO vs MINY Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team,Captain & Vice Captain

SEO और MINY टीम के बीच Major League Cricket  टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। MINY  टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में WAF तथा चैलेंजर मुकाबले में TSK  टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी ओर SEO पहले क्वालीफायर मुकाबले में TSK टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। 

SEO vs MINY Major League Cricket, 2023

मैच: SEO vs MINY फाइनल मुकाबला 

दिन: 6:00 AM, 31 Jul, 2023

वेन्यू: Grand Prairie Stadium, Texas

लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App

SEO vs MINY Team Preview:

SEO और MINY टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। MINY टीम ने अपने पिछले मुकाबले में TSK टीम को 6 विकेट से हराकर इस फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। MINY टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए यह पिछले 3 मुकाबलों में लगातार 4-4 विकेट लेते हुए आ रहे हैं जिसके फल स्वरूप MINY टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है। डेवाल्ड ब्रेविस ने भी पिछले चार मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस फाइनल मुकाबले में MINY टीम को सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

SEO टीम पहले ही क्वालीफायर मुकाबले में TSK टीम को 9 विकेट से हराकर अपनी जगह बना चुकी थी। इस फाइनल मुकाबले में SEO टीम को क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन,एंड्रयू टाई जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हेनरिक क्लासेन ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।  दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में SEO मैच जीतने में कामयाब रही थी इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वह फाइनल मुकाबले में भी अपने प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं।

SEO vs MINY Pitch Report: 

Grand Prairie Stadium, Texas मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 155 और 165 रन के बीच देखा गया है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। 

SEO vs MINY Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान: निकोलस पूरन,क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन 

उपकप्तान: ट्रेंट बोल्ट,एंड्रयू टाई,डेवाल्ड ब्रेविस

IMG 20230730 154421 447

विकेटकीपर: निकोलस पूरन,क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन 

बल्लेबाज: टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस

ऑल राउंडर: डेविड विसे, राशिद खान,इमाद वसीम

गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट,एंड्रयू टाई,कैमरन गैनन

नोट:  निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट भी कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

SEO vs MINY Dream11 Top Picks:

क्विंटन डी कॉक; SEO टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 177 रन बनाए हैं इन्होंने अभी तक एक ही अर्धशतक लगाया है। इस मैच में टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है। 

इमाद वसीम; पाकिस्तानी बॉलिंग ऑल राउंडर इमाद वसीम अभी तक 6 मुकाबले में 62 रन बना चुके हैं और 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में बतौर उप कप्तान एक अच्छा विकल्प है। 

हेनरिक क्लासेन; इन्होंने अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 77 की औसत से 231 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में एक अहम खिलाड़ी रहेंगे।

कैमरन गैनन; SEO टीम के तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं इन्होंने अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं। इस फाइनल मुकाबले में भी टीम को इनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है।

निकोलस पूरन; इस मैच में विकेटकीपर श्रेणी से निकोलस पूरन एक अच्छा विकल्प है। ये अभी तक 7 मुकाबलों में 251 रन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

ट्रेंट बोल्ट; MINY टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मुकाबले में 4 विकेट लिए हैं अभी तक यह 17 विकेट ले चुके हैं पिछले तीन मुकाबलों में इन्होंने 4-4-4 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

टिम डेविड; MINY टीम ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में टिम डेविड काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इन्होंने 7 मुकाबलों में 199 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं। 

डेवाल्ड ब्रेविस; MINY टीम में डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी के शामिल होने से काफी मजबूती मिली है इन्होंने पिछले 4 मुकाबलों में 145 रन बना डाले हैं इस मैच में यह प्रेम टीम के लिए एक अहम पिक है। 

SEO vs MINY Probable Playing 11

MINY: शायन जहांगीर, स्लेड वैन स्टैडेन, निकोलस पूरन (c) (wk), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, डेविड विसे, स्टीवन टेलर, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल

SEO: क्विंटन डी कॉक (wk), नौमान अनवर, हेनरिक क्लासेन, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, इमाद वसीम, शुभम रंजने, कैमरन गैनन, वेन पार्नेल (c), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई

SEO vs MINY Team Squad: 

MINY: डेवाल्ड ब्रेविस, शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, हम्माद आजम, निकोलस पूरन (wk), कीरोन पोलार्ड (c), टिम डेविड, कैगिसो रबाडा, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, स्टीवन टेलर, सरबजीत लड्डा, डेविड विसे, जेसन बेहरेनडोर्फ, वकार सलामखिल, जसदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स

SEO: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल (कप्तान), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शिम्रोन हेटमायर, शुभम रंजने, इमाद वसीम, कैमरून गैनन, हरमीत सिंह, एंड्रयू टाय, हेडन वॉल्श, एंजेलो परेरा, दासुन शनाका, ड्वेन  प्रिटोरियस, निसर्ग पटेल, फणी सिम्हाद्री, मैथ्यू ट्रॉम्प, आरोन जोन्स

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज