North West Cricket Stadium Sedgars Park Potchefstroom: सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम नॉर्थ वेस्ट प्रांत, दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में एक क्रिकेट ग्राउंड है।
Senwes Sports Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi; सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम शहर में स्थित है। इस मैदान को पहले सेडगर्स पार्क के नाम से जाना जाता था।
Senwes Park Cricket Ground, Ptchefstroom
Also knows as | North West Cricket Stadium Sedgars Park, Potchefstroom |
End Names | Senwes End, University End |
Flood Lights | Yes |
Home Teams | South Africa, North West |
Pitch | Grass |
Senwes Sports Park Cricket Stadium: लेकिन साल 2008 में मैदान का नाम सेडगर्स पार्क से बदलकर सेनवेस पार्क कर दिया गया। इस मैदान में के पवेलियन का नाम Cargo Motors End और University End है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 2002 में खेला गया था। अब तक इस ग्राउंड पर दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। सेनवेस स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम (Senwes Park Pitch Report in Hindi) साउथ अफ्रीका की डोमेस्टिक टीम हाईवेल्ड लायंस का घरेलू मैदान है।
इस मैदान की एक खास बात यह है की इस ग्राउंड पर फुटबॉल के मुकाबले भी खेले जाते है। इस मैदान पर 29 अक्टूबर 2017 को पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया था जिसमे साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा कर टी20 में अपना 100वां मुकाबला अपने नाम किया। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi) के बारे बात करते है।
सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम की पिच रिपोर्ट (Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi)
Senwes Park Potchefstroom Pitch Report Today Match: साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही है। साउथ अफ्रीका की विकेट तेज और बाउंस वाली होती है। इसी तरह सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम (Potchefstroom Pitch Report Today) की पिच भी तेज और बाउंस से भरी हुई है।
जिसका मतलब है की विकेट से तेज गेंदबाजों को शुरुआत ओवर्स में कुछ स्विंग और बाउंस मिलने की उम्मीद। जिस कारण बल्लेबाजों को पिच की गति और उछाल से तालमेल बिठाने की जरूरत पड़ेगी।
Senwes Park Pitch Report Today Match in Hindi: अगर बल्लेबाजों की इस पिच पर रन बनाना है तो उन्हें शुरुआती ओवर्स में सम्भल कर खेलना होगा। जैसे जैसे गेंद थोड़ी पुरानी होती चली जाएगी। तब बल्लेबाज खुल कर शॉर्ट्स खेल सकते है और मैच में एक लम्बी पारी खेल सकते है। मैदान के पिछले रिकार्ड्स को देखे तो इस विकेट पर चेस करना ज्यादा आसान है। ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
सेनवेस पार्क का ODI रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom ODI Records)
- कुल मैच- 43
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 19
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 21
- पहली पारी का औसत स्कोर- 232
- दूसरी पारी का औसत स्कोर- 184
- हाईएस्ट स्कोर- 418/5 (50 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे
- लोवेस्ट स्कोर- 45/10 (14 ओवर) नामीबिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
सेनवेस पार्क का टेस्ट रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom Test Records)
- कुल मैच – 1
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मैच- 1
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 1
- पहली पारी का औसत स्कोर- 355
- दूसरी पारी का औसत स्कोर- 401
- तीसरी पारी का औसत स्कोर- 177
- चौथी पारी का औसत स्कोर- 90
- हाईएस्ट स्कोर- 496/3 (146 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
- लोवेस्ट स्कोर- 90/10 (32.4 ओवर) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका
सेनवेस पार्क का T20 रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom T20 Records)
- कुल मैच- 12
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 3
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 8
- पहली पारी का औसत स्कोर- 125
- दूसरी पारी का औसत स्कोर- 110
- हाईएस्ट स्कोर- 224/4 (20 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
- लोवेस्ट स्कोर- 141/10 (18.3 ओवर) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें