NZ vs SL 3rd ODI Pitch Report in Hindi: जानें न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे में कैसा रहेगा पिच का हाल, आपको बता दे की हेमिल्टन में अभी तक 52 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
Seddon Park Hamilton
- Opened: 1950
- Capacity: 10,000 with flexibility to 30 000
- Known as: Trust Bank Park; WestpacTrust Park;Westpac Park
- Ends: Members End, City End
- Location: Hamilton, New Zealand
- Time Zone: UTC +13:00
- Home to: Northern Districts
- Other Sports it is home to: Hockey, Rugby and Rugby League
- Floodlights: Yes
- Curator: Andy Brown
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka Pitch Report Today Match) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs SL ODI Series 2023) का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को हेमिल्टन के सेडोन पार्क में खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए यह मैच बहुत ही अहम है क्योकि अगर यह मैच श्रीलंका टीम हार गई या बारिश की वजह से ड्रॉ भी हो गया तो वे भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi
Hamilton Cricket Stadium Pitch Report: अगर श्रीलंका टीम को World Cup 2023 के लिए अपनी उम्मीदों के जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में धमाकेदार जीत हासिल की थी और दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका था। तीसरा मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा।
सेडन पार्क पिच रिपोर्ट इन हिंदी (Seddon Park Hamilton Pitch Report in Hindi)
Hamilton Pitch Report Today Match in Hindi: न्यूजीलैंड के हेमिल्टन के सेडन पार्क की पिच पर औसत स्कोर 260 के आस पास का है। ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और 70 प्रतिशत विकेट उन्हें मिलती है। स्पिनर्स ने भी यहां 33 विकेट हासिल किए हैं। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 27 मैच जीते हैं तो 21 बार डिफेंड भी किया है।
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
Hamilton Pitch Report Today Match: अगर हम बल्लेबाजी की नजर से देखे तो सेडॉन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती है। यहां बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने से डरते नहीं। मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है और अच्छी टाइमिंग के चलते गेंद आसानी से सीमा रेखा के पार पहुंच सकती है, क्योंकि बाउंड्री उतनी बड़ी नहीं हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में पिच से फायदा उठा सकते हैं।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें