Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाजों के आगे पानी मांगते नजर आएंगे गेंदबाज़, जानें कैसी है पिच और कितना बड़ा स्कोर है सुरक्षित।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report in Hindi: राजस्थान राज्य के पिंक सिटी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (Jaipur SMS Ground Pitch Report in Hindi) एक बहुत ही सुन्दर क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की शुरुआत साल 1969 में हुए थी। इस मैदान का नाम जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के नाम पर रखा गया है।

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Capacity: सवाई मान सिंह ग्राउंड (SMS Setting Capacity) में एक साथ 30000 दर्शक बैठ कर मैच का आंनद ले सकते है। यह मैदान चारो तरफ से खुला हुआ है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का यह पहला होम ग्राउंड है। साथ ही इंडियन डोमेस्टिक में राजस्थान टीम का घरेलू मैदान है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium)

Opened1969
Capicity30000
LocationJaipur, Rajasthan, India
Time ZoneUTC +05:30
Home GroundRajasthan & Rajasthan Royals IPL
Flood LightsYes

Jaipur SMS Stadium

जयपुर एसएमएस स्टेडियम (Jaipur SMS Stadium): सवाई मानसिंह स्टेडियम के पिच पर पहला वनडे, 1983 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक खेला गया था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से धूल चटाई थी। आईपीएल 2008 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोहेल तनवीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। सवाई मानसिंह वही मैदान है जहां पर विराट कोहली ने वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 100 रन बनाए थे, यह कारनामा विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

सवाई मानसिंह स्टेडियम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Sawai Mansingh Stadium Stadium Pitch Report)

SMS Jaipur Pitch Report in Hindi: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में कुल 5 पिच है। जिसमे से सेंटर विकट बैटिंग के लिए बहुत ही अनुकूल है। अगर हम बात करे SMS मैदान की पिच के बारे में तो इस मैदान पर टी 20 मुकाबलों में खूब सारे रन देखने को मिलता है। जिसका सीधा सा मतलब यह है की जयपुर (Jaipur Pitch Report in Hindi) की पिच पर बैटिंग करना आसान है। जयपुर की SMS पिच बैटिंग फ्रेंडली है, जिससे दोनों पारियों में बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है।

Jaipur Pitch Bowling or Bating: जयपुर के मैदान (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report) में ओस पहली पारी से ही गिरने लगती है। इसलिए इस मैदान पर ओस का महत्त्व उतना नहीं रहता है जितना की अन्य मैदानों पर होता है। अगर शुरआती ओवर्स में तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट पर सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते है तो उन्हें विकेट मिलने के पूरे आसार रहते है। मैदान पर तेज हवा चलने के कारण नई गेंद से स्विंग देखने को मिलता है।

यह भी देखे- RR vs SRH Dream11 Prediction in Hindi: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम11, इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट

Jaipur Pitch Report in IPL 2023: मैदान की बॉउंड्री लम्बी होने के कारण इस मैदान पर चौके छक्के बहुत ही कम लगते है। आईपीएल में सबसे काम बॉउंड्री इसी मैदान पर लगी है। जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों को भाग कर रन बनाना पड़ता है।इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प वो सकता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Sawai Mansingh Stadium Jaipur IPL Pitch Report

Jaipur Today Match Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2008 से इस मैदान पर आईपीएल के मुकाबले खेले जाते है। अब तक मैदान पर कुल 46 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते है वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 31 मैच अपने नाम किए है। Sawai Mansingh Stadium की पिच पर आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल 197 रन है जिसे होम टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में आरसीबी के खिलाफ बनाए थे, तो वहीं सबसे छोटा टोटल मुंबई इंडियंस के नाम है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2013 में बने थे।

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Boundary Lenght in Hindi

Jaipur SMS Boundary Lenght: अगर हम जयपुर के Sawai Mansingh Stadium की बाउन्ड्री दुरी की बात करें तो इस मैदान की बाउन्ड्री लाइन की दूरी अन्य मैदानों की अपेक्षा ज्यादा छोटी नहीं है। एमएसएस स्टेडियम में ऑफ साइड की बाउन्ड्री लाइन सेंटर ने 70 मीटर की दूरी पर है, तो ऑन साइड में ये दूरी 66 मीटर है। वहीं स्ट्रेट बाउन्ड्री लाइन की बात करें तो वो 73 मीटर केन्द्र से है, विकेट के सेंटर से ही पीछे की सीमा रेखा भी 70 से 73 मीटर के बीच है।

Indian Premier League 2023 IPL Matches at Sawai Mansingh Stadium Jaipur

DateMatch DetailsTime (IST)
Apr 19, WedRajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 26th Match7:30 PM
Apr 27, ThuRajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 37th Match7:30 PM
May 05, FriRajasthan Royals vs Gujarat Titans, 48th Match7:30 PM
May 07, SunRajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, 52nd Match7:30 PM
May 14, SunRajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, 60th Match3:30 PM

FAQs

सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ पर है?

सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान के जयपुर शहर में है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की शुरआत कब हुए थी?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की शुरआती साल 1969 में हुए थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला कब खेला गया था?

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1983 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच कैसी है?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है।

जयपुर की पिच गेंदबाजी या बल्लेबाजी किसके लिए ज्यादा फायेदमंद है?

जयपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहती है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते है?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगभग 30000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!