Sarfaraz Khan: इन 2 कमियों से टीम इंडिया का टिकट पाने से चूक गए सरफराज, बीसीसीआई के अधिकारी ने बतायी चौंकानें वाली वजह

Sarfaraz Khan:  जब से टीम इंडिया के कैरेबियाई टूर को लेकर टीम का सेलेक्शन हुआ है, उसके बाद से चयन प्रक्रिया को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर तो दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप करने को लेकर सवाल खड़े होते जा रहे हैं, तो दूसरा सबसे बड़ा सवाल घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को टीम में ना लेने पर प्रश्न उठ रहे हैं।

सरफराज खान के चयन ना होने पर उठ रहे हैं सवाल

मुंबई के 25 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान पिछले कुछ समय से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। एक के बाद एक घरेलू सीजन में उनका बल्ला खूब बोल रहा है, और वो लगातार टीम इंडिया का टिकन पाने का मजबूत दावा ठोक रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे पर सरफराज को तो नजरअंदाज कर दिया गया, वहीं टीम में कईं युवा चेहरे शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़े- Sanjay Dutt in Cricket: बॉलीवुड के स्टार संजू बाबा की क्रिकेट की पिच पर एन्ट्री, इस फ्रेंचाइजी टीम के बने सहमालिक

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सवालों के बीच बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं हो सका सरफराज का चयन

इसके बाद से हर कोई पूछ रहा है कि आखिर सरफराज खान ने कहां पर चूक कर दी?  सेलेक्टर्स को भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर लगातार सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तो इसी बीच 2 दिनों की चुप्पी के बाद बीसीसीआई ने आखिरकार अपना मुंह खोला और बता दिया कि सरफराज खान से कहां पर चूक हुई है।

सरफराज की फिटनेस और अनुशासन को माना टीम में चयन ना होने की वजह

रविवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज के सेलेक्शन ना हो पाने की वजह का खुलासा किया है। इस बीसीसीआई अधिकारी ने दो-टूक अंदाज में सरफराज की फिटनेस और अनुशासन पर सवाल खड़े किए हैं, और इन 2 चीजों को उनके चयन में सबसे बड़ी बाधा करार दिया है।

इंटरनेशनल लेवल का नहीं है सरफराज का फिटनेस

भारतीय बोर्ड के इस अधिकारी ने कहा कि, इस तरह के नाराजगी वाले रिएक्शन समझ में आते हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि, ‘‘ क्या चयनकर्ता नासमझ है जो लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो इंटरनेशनल लेवल की नहीं है।

इसके बाद बोर्ड के इस अधिकारी ने कहा कि, सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है।

अनुशासन और अपने आचरण में सुधार करें सरफराज

फिटनेस के अलावा उनके मैदान में अनुशानसन और आचरण को लेकर भी सवालिया निशान लगाते हुए अधिकारी ने कहा कि, “मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है, उसकी कुछ बातें और कुछ हाव-भाव अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है, उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।“  बता दें कि उनके आचरण की बात इसी साल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में उनके द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रमक अंदाज में मनाएं गए जश्न को खास वजह माना जा रहा है। इस दौरान वहां पर टीम के तात्कालिक मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मौजूद थे।

ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/24/mukesh-kumar-you-will-also-become-emotional-after-listening-to-the-story-of-struggle/Mukesh Kumar: बिहार के छोटे से गांव से रखते हैं नाता, पिता ने ऑटो चलाकर भरा परिवार का पेट, अब टीम इंडिया में दिखाएंगे स्विंग और रफ्तार का जादू, संघर्ष की कहानी देख आप भी हो जाएंगे भावुक

सरफराज पर लगे इन आरोपो को उनके करीबी सूत्रों ने नकारा

इसके बाद मुंबई के इस युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के सूत्रों से भी रिएक्शन देखने को मिला। जहां उनके एक करीबी सूत्र ने कहा कि, हाल ही में एनसीए में अपने रिहैब के दौरान इस खिलाड़ी ने यो यो टेस्टमें 16.5 अंक हासिल किये थे। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि ना केवल 2023 के रणजी सत्र में बल्कि 2022 के रणजी फाइनल मैच में सरफराज के रवैये मध्यप्रदेश के कोच चन्द्रकांत पंडित भी काफी ज्यादा नाराज हुए थे।

लेकिन वहीं सरफराज के नजदीकी सूत्रों ने इस आरोप को निराधार बताया है और कहा कि, चंदू सर (चंद्रकांत पंडित) उसे अपने बेटे की तरह मानते हैं और उन्होंने उसे गले लगाया थावह उसे बचपन से जानते हैं और काफी दुलार करते हैं। ऐसे में यह आरोप निराधार है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज