Sanju Samson vs Ishan Kishan: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कौन होना चाहिए टीम इंडिया के विकेटकीपिंग की पहली चॉइस?

Sanju Samson vs Ishan Kishan Who Should India Pick For ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप के 12 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करने को बेताब है।

ODI World Cup 2023 India: अपने ही घर में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया को सबसे प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में वैसे तो टीम का कॉम्बिनेशन काफी हद तक तैयार है। लेकिन यहां मामला विकेटकीपर को लेकर फंसता दिख रहा है।

भारत के लिए वर्ल्ड कप में कौन होगा विकेटकीपर?

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम से दूर हैं। जिन्हें पिछले साल के आखिर में कार एक्सीडेंट में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। ये भी लगभग तय है कि पंत अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप तक फिट नहीं होंगे। ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने पर अलग-अलग विकेटकीपर अजमाएं जा रहे हैं। लेकिन कोई ऐसा नाम नहीं दिख रहा है जो वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट को पूरी तरह से पूरा कर सके।

Team India
Team India

ये भी पढ़े- Sanju Samson: टीम इंडिया में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिल पाते हैं लगातार मौके, भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बतायी वजह

संजू सैमसन और ईशान किशन (Sanju Samson vs Ishan Kishan) में किसे मिलेगा वर्ल्ड कप टिकट?

Ishan Kishan vs Sanju Samson: Who shall be picked for the ODI World Cup 2023: भारत के लिए अब विकेटकीपर बल्लेबाज की रेस की बात करें तो इसमें ईशान किशन और संजू सैमसन हैं, जो इन दिनों बतौर विकेटकीपर टीम से लगातार जुड़े हुए हैं।

अब सवाल ये उठ रहा है कि संजू सैमसन और ईशान किशन में से वर्ल्ड कप के लिए आखिर फाइनल टिकट किसे मिल सकता है। क्योंकि एक विकेटकीपर केएल राहुल फिट हुए तो वो टीम में जगह बना लेंगे, रही बात दूसरे विकेटकीपर की तो इसमें इन दोनों युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक को जगह मिलने वाली है।

वैसे तो ईशान किशन हो या संजू सैमसन दोनों ही बहुत ही प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो पिछले कुछ साल से आईपीएल से लेकर हर जगह अपने शानदार प्रदर्शन से एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं। इनमें से किसे अंतिम रूप से शामिल किया जाएगा, ये सेलेक्टर्स के हाथ में है, लेकिन हम इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर कौन हो सकता है इन दोनों में से विकेटकीपर की पहली पसंद…

ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है प्रभावित

आईपीएल के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। किशन ने अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 46.3 की औसत से 694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी और 1 शतक लगाया जो उन्होंने दोहरे शतक में बदला था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 29 मैच की 29 पारियों में 24 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

संजू टी20 में नहीं कर सके कुछ खास, लेकिन वनडे में है अच्छा रिकॉर्ड

संजू सैमसन की प्रतिभा का लोहा पूरा क्रिकेट जगत मानता है। इस बल्लेबाज को तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था, तब उन्हें लगातार टीम में शामिल करने की मांग उठती रही थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट उनके लिए बहुत ही खराब रहा है। टी20 इंटरनेशनल में संजू ने 22 मैचों की 19 पारियों में 18.50 के औसत से 333 रन ही बनाए हैं। जिसमें केवल 1 अर्धशतक लगा सके हैं। लेकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यहां संजू ने खेले कुल 13 मैचों की 12 पारियों में करीब 56 की औसत से 3 अर्धशतक की मदद से 390 रन बनाए हैं।

इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए वैसे तो संजू और ईशान किशन के आकड़ों में ज्यादा अंतर तो नहीं रहा है। लेकिन फिर भी संजू सैमसन के वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सही पसंद माना जा सकता है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज