Sanjay Dutt Cricket News: जब से क्रिकेट गलियारों में शॉर्ट फॉर्मेट ने एन्ट्री की है उसके बाद तो बॉलीवुड के सितारों ने इस पिच पर काफी दिलचस्पी ली है। दुनियाभर में होने वाली लीग क्रिकेट में एक के बाद एक बॉलीवुड के सितारें टीमों की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं। आईपीएल में शाहरुख खान, प्रीटि जिंटा, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला जैसे स्टार्स के अलावा बाकी के लीग क्रिकेट में कईं बॉलीवुड के सितारों ने रूचि ली है। इसी बीच अब संजू बाबा यानी दिग्गज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी एन्ट्री कर ली है।
संजय दत्त ने ली क्रिकेट की पिच पर एन्ट्री
जी हा… बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके संजय दत्त ने अब क्रिकेट की पिच पर अपनी पारी शुरू करने कर दी है। जहां उन्होंने अफ्रीका की एक टी10 लीग में एक टीम की फ्रेंचाइजी के सहमालिक बने हैं। जिम एफ्रो टी10 लीग में संजय दत्त हरारे हेरिकेंस टीम के को-ओनर बने हैं। जिसमें उन्होंने टीम के मुख्य ओनर सोहन रॉय का साथ देंगे। सोहन रॉय एक बड़े बिजनेसमैन हैं, जो एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक होने के साथ ही अध्यक्ष और सीईओ भी हैं।

एफ्रो टी10 लीग में हरारे हेरिकेंस के बने को-ओनर
ZIM Afro T20: जिम्बाब्वे के शहर हरारे हेरिकेंस के अलावा जिम एफ्रो टी10 लीग में कुल 5 टीमें शिरकत करेंगी। जिसमें हरारे हेरिकेंस के अलावा डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैम्प आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस नाम की टीमें होंगी। इन 5 टीमों के बीच 20 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही हैं, जिसकी खिताबी जंग 29 जुलाई को होगी। केवल 10 दिनों के इस टूर्नामेंट में टीमों के खिलाड़ियों को 2 जुलाई को होने वाले एक समारोह के दौरान ड्राफ्ट किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में ही होंगे।
संजय दत्त ने क्रिकेट से जुड़ने के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया
जिम एफो टी10 लीग में हरारे की टीम का सहमालिकाना हक पाने वाले संजय दत्त ने एक मीडिया विज्ञप्ति में इसे लेकर कहा कि “क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है, और खेल के सबसे बड़े देशों में से एक होने के नाते, मुझे लगता है कि इस खेल को दुनिया के हर कोने में ले जाना हमारा कर्तव्य है। जिम्बाब्वे का खेल में एक समृद्ध इतिहास है और उससे जुड़ना हमारा कर्तव्य है और प्रशंसकों को अच्छा समय बिताने में मदद करना वास्तव में मुझे खुशी देता है, मैं जिम एफ्रो टी10 में हरारे हरिकेंस के वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं।“
हरारे हेरिकेंस के मुख्य मालिक सोहन रॉय ने संजू बाबा के साथ काम करने पर जतायी खुशी
वहीं टीम के मुख्य मालिक सोहन रॉय ने संजय दत्त के अपने साथ जुड़ने पर कहा कि, “मुझे संजय दत्त के साथ काम करने की खुशी है क्योंकि हम जिम एफ्रो टी10 में अपनी टीम हरारे हरिकेंस बना रहे हैं, यह खेल का सबसे मनोरंजक प्रारूप है और यह जुड़ाव बचपन के सपने को साकार करने का मौका है, यह जिम एफ्रो टी10 में जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम हो सकती है।“
वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर माकोनी ने कहा कि, “मनोरंजन उद्योग के कुछ सबसे बड़े नामों को जिम एफ्रो टी10 के पीछे अपना योगदान देते देखना मुझे बहुत खुशी देता है, और मुझे बताता है कि टूर्नामेंट को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, अब, वह सब बस इतना बचा है कि हरारे हरिकेन्स अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करे।“
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें