SA vs NED Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट

0
(0)

SA vs Ned Dream11 Prediction Today Match: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 02 April को The Wanderers Stadium, Johannesburg में खेला जाएगा। जानें किन प्लेयर्स पर दांव लगाना होगा सही, ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं आपको करोड़पति।

SA vs NED Dream11 Prediction, South Africa vs Netherlands ODI, South Africa vs Netherlands Match Preview, Fantasy Team, Probable Playing 11, Dream11 winning Tips, SA vs NED My11Circle Prediction, Pitch Report, SA vs NED Vision11 Prediction.

South Africa vs Netherlands

MatchSouth Africa vs Netherlands (SA vs NED)
LeagueSouth Africa vs Netherlands ODI
DateSunday, 2nd April 2023
Time10:00 AM LOCAL

SA vs NED Willowmoore Park Benoni Pitch in Hindi

Today Match Pitch Report in Hindi: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अगर हम पिच की बात करें तो विलमोरे पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार रहती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 है और इस ग्राउंड पर अब तक खेले गए 25 वनडे मुकाबलों में 16 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है। जिसका मतलब है की इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

साउथ अफ्रीका की पिचों पर शुरू से ही तेज गेंदबाजों के मदद मिलती आ रही है उम्मीद गई इस पिच पर भी सीमर्स को अच्छा ख़ासा मदद रहेगी।

South Africa vs Netherlands (SA vs NED) Match Previews

साउथ अफ्रीका टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। अफ्रीका टीम के लिए क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा पारी की शुरुआत करेंगे। क्विंटन डी कॉक अभी बहुत ही उम्दा फॉर्म में है। रैसी वैन डेर डूसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उसके बाद एडन मार्कराम और डेविड मिलर मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे। ऐडन मार्कराम पिछले मैच में सबसे ज्यादा फैंटेसी पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे।

नीदरलैंड्स टीम का नेतृत्व स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे। मैक्स ओ डोड और विक्रमजीत सिंह संभवत: पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वेस्ले बरेसी वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे और मध्यक्रम की बल्लेबाजी मूसा अहमद और कॉलिन एकरमैन के कंधो पर रहेगी। कॉलिन एकरमैन और आर्यन दत्त अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

SA vs NED Dream11 Pro Tips for GL

SA vs NED Dream11 Prediction: ड्रीम11 टीम में पिच के खेल को देखते हुए इस मुकाबले के लिए ऊपर के बल्लेबाजों को चुनना अहम होगा। डेथ ओवर के गेंदबाज फैंटेसी गेम में हमेशा शानदार प्रदर्शन करते है। इसलिए तेज गेंदबाज टीम में अहम भूमिका निभा सकते है। विकेटकीपिंग में क्विंटन डी कॉक सबसे बेहतर विकल्प हैं।

SA vs NED Dream11 टॉप फैंटेसी पिक्स

  • कप्तान – क्विंटन डी कॉक
  • उपकप्तान – कगिसो रबाडा
  • विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक
  • बल्लेबाज- एडेन मार्कराम, मैक्स ओडॉड, बावुमा, टॉम कूपर
  • ऑलराउंडर – रोल्फ वैन डेर मर्वे, वेन पार्नेल,
  • गेंदबाज़ – एनरिक नॉर्त्जे, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

SA vs NED (South Africa vs Netherlands) Playing 11

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉकk, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासन, सिसांडा मगाला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वायने परनेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासे वेन डेर डुसेन।

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीप), मूसा अहमद, शारिज अहमद, वेस्ले बारेसी, टॉम कूपर, आर्यन दत्त, विवियन किंगमा, फ्रेड क्लेसन, रयान क्लेन, रोल्फ वैन डेर मर्वे, पॉल वान मीकरेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’दाउद, विक्रमजीत सिंह।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड