SA vs BAN Match World Cup 2023 Dream11 Prediction in Hindi, Playing 11, Pitch Report & Today Captain Vice Captain

SA vs BAN Match Dream11 Prediction Today Match:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जैसे-जैसे सफर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही मुकाबला बड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। इसी बीच इस वर्ल्ड कप का 23वां मैच मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाला है। इस मैच मे दोनों ही टीमें जीत के लिए तैयार दिख रही हैं।

SA vs BAN Match Dream11 Prediction Today Match: 

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के प्रति पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। भले ही यहां पर दक्षिण अफ्रीका की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ज्यादा दावेदार माना जा सकता है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में छोटी टीमें बड़ा धमाका कर चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश से चुनौती मिलने की पूरी संभावना है। चलिए इस मैच का देखते हैं प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain  सबकुछ एक नजर में…

ये भी पढ़े-Rohit Sharma Achievement:  रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड पर जीत की खुशी में शायद नहीं गया होगा आपका ध्यान

SA vs BAN Match Preview

भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से सेट बैक का सामना तो कर चुकी है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत ही जबरदस्त खेल दिखाया है। इस वर्ल्ड कप की दो सबसे फेवरेट टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर उनका हौंसला बुलंद हैं, तो वहीं बांग्लादेश की टीम लगातार 3 हार के बैकफुट पर दिख रही है।

पिछले मैच में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यहां बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वो अब जीत को हर हाल में हासिल करना चाहते हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को कभी ना भूलने वाली हार दी है। जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 399 रन बनाने के बाद इंग्लिश टीम को केवल 170 रन पर ढेर कर 229 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में यहां दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी माना जा सकता है।

South Africa vs Bangladesh  Match Details

मैचदक्षिण अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश , वर्ल्ड कप 2023

दिन और समय 24 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू-  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मौसम का हाल- बारिश की आशंका नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- दक्षिण अफ्रीका

SA vs BAN Match Pitch Report in Hindi

SA vs BAN Match Pitch Report in Mumbai:  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन की पिच पर उतरने का नाम सुनते ही बल्लेबाज मन ही मन खुश हो जाते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए कितनी अनुकूल होगी। वानखेड़े की पिच पर हमेशा ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ही 400 के करीब रन बनाकर बता दिया कि यहां पर गेंदबाजों करे लिए कुछ भी नहीं है। फिर भी यहां नई गेंद से शुरुआत में कुछ हद तक तेज गेंदबाज मदद उठा सकते हैं। तो बाद में स्पिनर्स भी कुछ विकेट ले सकते हैं। लेकिन बल्लेबाज ज्यादा हावी होते हैं।

दक्षिण अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका (South Africa): क्विंटन डी कॉक, रिजा हैन्ड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा

बांग्लादेश (Bangladesh):तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन(कप्तान), तौहिद ह्रदयो, मश्फीकुर रहीम(विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान

ENG vs SA Match Best Dream11 Selection

क्विंटन डी कॉक- दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले दो मैचों में शतक लगाने के बाद 2 मैचों में खामोश रहे। जहां वो पिछले मैच में 4 रन ही बना सके थे, लेकिन वो यहां वापसी कर सकते हैं।

लिटन दास- बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछले मैच में शानदार 66 रन की पारी खेली थी।

हेनरिक क्लासेन- दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन ने पूरी तरह से छाए हुए हैं। पिछले मैच इंग्लैंड के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

एडेन मार्करम- दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले मैच में भी 43 रन की पारी खेली थी।

मेहदी हसन मिराज- बांग्लादेश के उभरते ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन पिछले मैच में भारत के खिलाफ वो नाकाम रहे। यहां उन्होंने गेंदबाजी से 2 विकेट निकाले।

मार्को यानसेनदक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में पूरी तरह स छाए रहे। उन्होंने इस मैच में तेज तर्रार 75 रन की पारी खेली तो साथ ही 2 विकेट झटके।

ENG vs SA Match Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: एडेन मार्करम, मार्को यानसेन

उपकप्तान: हेनरिक क्लासेन, मेहदी हसन मिराज

ENG vs SA Match Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज  एडेन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर

ऑलराउंडर  मार्को यानसेन, मेहदी हसन मिराज, शाकीब अल हसन

गेंदबाज कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मुस्तफीजुर रहमान

South Africa vs Bangladesh  (Full Squad) फुल स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब