SA vs AUS Ka Match Kis Channel Par Aayega Today

SA vs AUS T20 Live Telecast Broadcasting Rights: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 1 Sep को खेला जाएगा।

SA vs AUS Live Streaming: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साऊथ अफ्रीका (South Africa) आपस में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

SA vs AUS Live Streaming Details

साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आएगा: जिसकी शुरुआत टी20 मैच से होगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा 2 मुकाबला 1 Sep डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। अगर आप इस मुकाबला का लाइव प्रसारण देखना चाहते है तो चलिए जानते है की ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साऊथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर की जाएगी।

South Africa vs Australia Today Match Live Streaming

मैच– साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20 मैच

दिन और समय- 1 Sep, रात 9: 30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- Kingsmead, Durban

मौसम का हाल- साफ रहेगा

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और FanCode App

कौन जीत सकता है मैच- साउथ अफ्रीका

SA vs AUS Ka Match Kis Channel Par Aayega

SA vs AUS 2023 Live Telecast Channel in India: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साऊथ अफ्रीका के बीच आज का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 1 Hd, स्टार स्पोर्ट्स 2 , स्टार स्पोर्ट्स 2 HD चैनल पर आएगा।

DTH प्रोवाइडरटीवी चैनल संख्या-
भारतStar sports 1, star sports 2, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Hindi
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
D2H TVStar Sports 1 Hindi – 607, Star Sports 2 – 403
Sun DirectStar Sports 1 Hindi – 500, Star Sports 2 – 502

दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया का मैच किस ऐप पर आएगा | SA Vs AUS Ka Match Kis App Par Aayega

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग FanCode मोबाइल एप्प पर की जाएगी।

साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का आज का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023

भारत में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज के अधिकतर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगी। लेकिन टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। जबकि वनडे सीरीज का भी तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। वही पांचवां ओडीआई मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

Kingsmead Durban Pitch Report in Hindi: डरबन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू, जानिए पिच रिपोर्ट में

SA vs AUS Live TV Channel List 2023

ParticularsChannel/OTT/App/Website
SA vs AUS 2023 Live Telecast Channel in IndiaStar Sports
SA vs AUS OTT 2023FanCode
SA vs AUS Live Telecast AppFanCode
SA vs AUS Live Telecast Free Channel and OTTStar Sports and FanCode

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

साउथ अफ्रीका (South Africa Playing 11): ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), रेस्सी वन डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मागला, डोनोवन फेरेइरा

ऑस्ट्रेलिया (Australia Playing 11): टिम डेविड, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिश, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबोट, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, जेसन बेहरनड्रॉर्फ, एडम जाम्पा, नाथन एलिस

SA vs AUS T20 Dream 11 Prediction in Hindi: पहले टी20 मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानिए प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

SA vs AUS सवाल जवाब

Q: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम का लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं?

A: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम का लाइव स्ट्रीम FanCode मोबाइल एप्प और वेबसाइट पर देख सकते है। इसके लिए आपको FanCode एप्प का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Q: दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं?

A: दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का लाइव स्ट्रीम आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है। चैनल लिस्ट की जानकारी ऊपर दी गयी है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज