SA vs AUS 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi: तीसरे वनडे मैच में ऐसे बनाए अपनी ड्रीम-11 टीम, जानें किसे बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

SA vs AUS 3rd ODI Dream11 Prediction Today Match: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा वनडे मैच सोमवार 11 सितंबर को पोर्चफस्ट्रूम में खेला जाएगा।

SA vs AUS 3rd ODI Dream11 Prediction Today Match: इस तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में अपनी टी20 सीरीज के बाद पहले दो वनडे मैचों की शानदार लय को जारी रखने के इरादें से मैदान में उतरेगी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें लगातार खराब खेल को खत्म कर यहां एक वापसी चाहेगी। जिससे सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप से पहले आत्मविश्वास को हासिल किया जा सके।

SA vs AUS 3rd Match Preview

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले इस सीरीज के खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान कंगारू टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, जहां उन्होंने प्रोटियाज टीम को 123 रन के बड़े अंतर के साथ हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के 124 रन और डेविड वार्नर के 106 रनों की पारियों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई, जहां कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका।

अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर से दोनों टीमें मैदान में होंगी, तो दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी, तो वहीं मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम यहीं पर सीरीज में अजेय बढ़त चाहेगी।

South Africa vs Australia Match Details

मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे

दिन और समय 11 सितंबर, शाम 04:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- Senwes Park, Potchefstroom

मौसम का हाल- बारिश की संभावना नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स, फेनकोड, हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- ऑस्ट्रेलिया

SA vs AUS 3rd ODI Pitch Report in Hindi

दक्षिण अफ्रीका में आमतौर पर पोर्चफस्ट्रूम के क्रिकेट स्टेडियम में बहुत कम मैच खेले जाते हैं। यहां पर मेजबान प्रोटियाज और कंगारू टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो ये एक आइडियल क्रिकेटिंग पिच है, जहां पर बल्लेबाजों के लिए तो मदद है, साथ ही यहां तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग कर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला कर सकती है।

RoyalJeet

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका (South Africa): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, सिसांडा मगाला, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia): डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

SA vs AUS 3rd ODI Best Dream11 Selection

मार्नस लाबुशेन- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भले ही वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने गए, लेकिन यहां इस सीरीज में उनकी फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर विचार करने पर मजबूर किया है, जिन्होंने पहले मैच में 80 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, तो दूसरे मैच में 124 रन ठोके।

डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया है। उन्होंने पिछले वनडे मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 106 रन बनाए।

टेम्बा बावुमा- दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकी है, लेकिन यहां उनके कप्तान टेम्बा बावुमा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, पहले मैच में सैकड़ा लगाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी 46 रन की पारी खेली।

एडेन मार्करम- प्रोटियाज टीम के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान एडेन मार्करम ने दूसरे वनडे मैच में कुछ हाथ दिखाए। उन्होंने इस मैच में 36 गेंद में 49 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद अब उनसे और भी बड़ी उम्मीद की जा सकती है।

मिचेल मार्श- टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन जैसी फॉर्म उन्होंने टी20 सीरीज में दिखायी थी, वो उसे यहां हासिल कर सकते हैं।

तबरेज शम्सी- दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दूसरे वनडे के हाई स्कोरिंग टोटल में भी अपना काम बखूबी किया और 4 विकेट झटके।

एडम जाम्पा- ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने दूसरे वनडे मैच में बहुत ही जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया।

SA vs AUS 3rd ODI Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: मार्नस लाबुशेन, डेविड वार्नर, टेम्बा बावुमा

उपकप्तान: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, एनरिच नॉर्खिया

SA vs AUS 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज टेम्बा बावुमा, मार्नस लाबुशेन(कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड वार्नर

ऑलराउंडर मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज- एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा (उपकप्तान)

South Africa vs Australia (Full Squad) फुल स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्खिया वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा

RoyalJeet

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज