Australia tour of South Africa 2023: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला (02 Sep 2023) डरबन के मैदान पर खेला जाएगा।
SA vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहाँ उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला 30 अगस्त और 1 Sep को डरबन के मैदान पर खेला गया था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
दोनों टीम पेपर पर बहुत ही मजबूत दिख रही है। साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है तो मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान बनाए गए हैं। आइए जानते है इस मुकाबले में पिच पर तेज गेंदबाज या बल्लेबाज को हावी रह सकता है।
SA vs AUS 3rd T20 Pitch Report in Hindi
डरबन की पिच वैसे तो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है जिसका नजारा हमें पहले और दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। जहाँ पर तेज गेंदबाजों ने इस विकेट पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए वही स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए। इस पिच पर नई गेंद से शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।
SA vs AUS T20 Pitch Report in Hindi: जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच पर बल्लेबाजी आसान हो जाती है जिसके बाद बल्लेबाज इसी पिच पर धमाल मचा सकते हैं। यही हमें पहले मुकाबले में भी देखने को मिला जहा पर मिचेल मार्श और टीम डेविड ने शानदार पारी खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचा दिया।
SA vs AUS T20 Pitch Report in Hindi Today: इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है। बाद में लाइट्स के अंदर बल्लेबाजी करने में परेशानी होती है। लाइट्स के अंदर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यहां अब तक 21 टी20 मुकाबलों में 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। 8 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन का है तो दूसरी पारी में 140 रन बन पाते हैं। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 227 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 115 रन ही बना सकी।
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी , डोनावोन फरेरा, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें