SA vs AUS 1st ODI Pitch Report in Hindi: मैंगौंग ओवल में गेंदबाजों का रहेगा कहर या धमाल मचाएंगे बल्लेबाज, पिच को लेकर ये है अपडेट

SA vs AUS 1st ODI Pitch Report: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैंगौंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 सितम्बर को मैंगौंग ओवल ब्लोमफ़ोन्टेन के मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर 04:30 बजे खेला जाएगा। बता दे की इस से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था। अब दोनों टीमों की नजर वनडे सीरीज जीतने पर होगी।

South Africa vs Australia, 1st ODI

मैच- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

दिन और समय- 7 सितंबर, शाम 4ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह– Mangaung Oval, Bloemfontein

मौसम का हाल- साफ रहेगा

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कौन जीत सकता है मैच- ऑस्ट्रेलिया

South Africa vs Australia Pitch Report: आज के मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के पास होम ग्राउंड में खेलने का अडवांटेज होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार फॉर्म मेजबान टीम पर हावी हो सकता है। अगर मैंगौंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते है इस पिच को लेकर क्या है अपडेट।

SA vs AUS 1st ODI Pitch Report in Hindi

Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report: आमतौर पर देखा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की पिच पर ऐसी मिट्टी है, जो यहां तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस तरह से जब ब्लोमफोन्टेन के मैंगोंर ओवल क्रिकेट ग्राउंड के पिच की चर्चा करें तो इस पिच पर गेंद और बल्ले दोनों का शानदार संतुलन है। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है, जो गेंद को दोनों ओर से बेहतरीन स्विंग करवा सकते हैं, लेकिन साथ ही बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद शानदार स्ट्रोक खेल सकता है और अच्छा स्कोर कर सकता है।

इसके अलावा मैच के मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाज भी अपनी फिरकी से विकेट निकालने की कला दिखा सकते हैं, कुल मिलाकर मैंगोंग ओवल की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है, ऐसे में यहां पर टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने में भी पीछे नहीं हटती है।

लेकिन फिर भी इस पिच पर अब तक कुल 16 वनडे मैचों में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। कुल मिलाकर गेंद और बल्ले के साथ संतुलन के कारण इसे एक आदर्श पिच करार दिया जा सकता है, जहां वनडे में औसतन स्कोर 241 रन का है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका (South Africa): टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, रस्सी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

ऑस्ट्रेलिया (Australia): डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिश, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, नाथन एलिस

दोनों टीमों का स्क्वाड (SA vs AUS Players List)

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी , ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।

Bharat World Cup 2023 Squad Name: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज