RR vs PBKS Pitch Report in Hindi Today Match: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ गुवाहाटी के बरसापारा मैदान पर होगी। दोनों टीमों ने आईपीएल 2023 के सीजन का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को धूल चटाई थी, तो राजस्थान ने हैदराबाद को बुरी तरह से रौंदा था।
PBKS vs RR Today Match IPL 2023: राजस्थान की टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले मुकाबले में SRH के गेंदबाजों को खूब जमकर धोया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी अपने बल्ले के दम से SRH के गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए। इसके बाद गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी के दम पर SRH के बल्लेबाजों को मैदान पर नागिन डांस कराया।
दूसरी ओर, गब्बर की सेना ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए हुए कोलकाता की टीम को धूल चटाई। पंजाब के लिए बल्लेबाजी में कप्तान धवन और भानुका राजपक्षा ने जमकर अपने तेवर दिखाए थे। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कोलकाता के बल्लेबाजों के नाख में दम कर रखा था।
RR vs PBKS Pitch Report in Hindi
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं बरसापारा का मैदान (Barsapara Stadium Pitch Report Hindi IPL)
IPL 2023 RR vs PBKS Dream11 Pitch Report in Hindi: बरसापारा के मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गुवाहाटी के इस मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर रन रोकना काफी मुश्किल काम नजर आता है। रात के मुकाबले में टीम टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि ओस चेज करते वक्त एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है।
यह भी पढ़े – क्या कहते हैं बरसापारा के आंकड़े
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें