RR vs GT Dream11 Prediction in Hindi: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस Dream11 भविष्वाणी, इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान और जीते करोड़ो के इनाम

0
(0)

RR vs GT Dream11 Prediction: आज आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट जयपुर में आमने-सामने होगी। यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

RR vs GT Today IPL Match: दोनों टीम का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। जिसके कारण दोनों टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप चार में है। इस सीजन या दूसरी बार है जब यह दोनों टीमें आमने सामने होगी। पहली बार गुजरात बनाम राजस्थान (RR बनाम GT) का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में संजू की सेना ने हार्दिक की टीम पे हल्ला बोलते हुए मुकाबले को अपने नाम किया था। बता दे की आज का यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीम की नजर जीत पर होगी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 (RR vs GT Dream11 Team Prediction Today Match) टीम के बारे में।

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, 48th Match

  • मैच- राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
  • दिन- शुक्रवार 05 मई 2023, शाम 07:30
  • वेन्यू- सवाई मानसिंह स्टेडियम
  • लाइव स्ट्रीमिंग- जिओ सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (RR vs GT Pitch Report)

RR vs GT Pitch Report in Hindi: जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच हमेशा से गेंदबाजों को मदद करती है। हलाकि पिछले मुकाबले में इस पिच पर खूब सारे रन बने थे। लेकिन इस मैदान के इतिहास को देखे तो जयपुर की पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। SMS की पिच पर आईपीएल मैचों में, पहली पारी का औसत स्कोर 162 रहा है। इस पिच पर स्पिनर अत्यधिक सफल रहे हैं, उन्होंने 54% विकेट लिए हैं, जबकि तेज गेंदबाजों ने 46% विकेट लिए हैं।

आज के मुकाबले में (आरआर बनाम जीटी)पारी के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि मैदान की बाउंड्रीज बड़ी हैं, इसलिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। बल्लेबाजी करने वाली टीम को पावर प्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना होगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (RR vs GT Dream11 Prediction)

  • कप्तान: जोस बटलर
  • उप-कप्तान: युजवेंद्र चहल
  • विकेटकीपर: संजू सैमसन, जोस बटलर
  • बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, डेविड मिलर
  • ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, हार्दिक पांड्या
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नूर अहमद, राशिद खान

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

RR vs GT Top Picks For Dream11 GL

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का फॉर्म इस सीजन शानदार चल रहा है। शमी ने अब तक नौ मैचों में 14.52 के औसत, 7.05 की इकॉनमी और 12.35 के स्ट्राइक रेट से 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शमी की गेंदबाजी और भी खतरनाक हो जाती है। RR के खिलाफ शमी ने अब तक 24. 39 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।

Jos Buttler: इस सीज़न जॉश का बल्ला थोड़ा शांत है उन्होंने नौ मैचों में 32.11 की औसत और 138.94 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। GT के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में जोस ने 151.67 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में जोस का बल्ला हल्ला बोलने के लिए तैयार है।

Shubman Gill: गिल इस सीजन गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 140.66 की स्ट्राइक रेट और 37.66 की औसत से 339 रन बनाए है।

Yuzvendra Chahal: जयपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। ऐसे में आज के मुकाबले में चहल बहुत ही अहम् भूमिका निभा सकते है। इस सीज़न के नौ मैचों में, उन्होंने 23.25 के औसत, 8.45 के इकॉनमी रेट और 16.5 के स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं।

RR vs GT Probable Playing 11

Rajasthan Royals: यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, एसवी सैमसन (सी), डीसी ज्यूरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

Gujarat Titans: शुभमन गिल, एचएच पांड्या (सी), ए मनोहर, डीए मिलर, विजय शंकर, आर तेवतिया, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यूके), राशिद खान, एम शमी, एमएम शर्मा, नूर अहमद

RR vs GT IPL Team Squads

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड