RR vs DC Today IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। यह मुकाबला शनिवार को गुवाहटी के मैदान पर जाएगा।
RR vs DC Dream11 Prediction in Hindi: शनिवार को आईपीएल में डबल हैडर मुकाबला खेला जाएगा। जिसमे पहले मुकाबला में संजू की रॉयल्स (RR) और वार्नर की कैपिटल्स (DC) आमने-सामने (RR vs DC) होंगी। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार के पहुंची है। जिसका मतलब है की इस मुकाबले में किसी एक टीम को जीत का स्वाद चखने को मिलेगा।
यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड Barsapara Cricket Stadium, Guwahati में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा मोबाइल एप्प और स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर की जाएगी।
RR vs DC Dream11 Prediction in Hindi
इस समय आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दिल्ली की टीम 8वे पायदान पर है तो वहीं राजस्थान की स्थिति दिल्ली से बहुत बेहतर है और वें चौथे पायदान पर हैं। चलिए जानते हैं दोनों टीमों में से किन 11 को (RR vs DC Dream 11) आप अपनी फैंटसी टीम (IPL Fantasy Tips / Dream 11 / My 11 Circle) में रख सकते हो। किसे आज के मुकाबले के लिए कप्तान और उपकप्तान (Today Dream11 Captain and Vice Captain Choice) बना सकते हो।
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals : मैच शेड्यूल
- मैच नंबर – 11
- तारीख – 8 अप्रैल 2023
- समय – 3:30 pm बजे से शुरू
- स्थान – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
RR vs DC Today Match Preview, Match Script
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आज के मुकाबले में हमें टीम के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। इस आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी रही है। ओपनर पृथ्वी शॉ दोनों ही मुकाबले में फ्लॉप साबित हुई है।
वही T20 के शानदार खिलाड़ी रिले रोसौव का बल्ला अभी तक शांत बैठा है। दिल्ली की टीम को इस मुकाबले में रिले रोसौव से काफी उम्मीद रहेगी। इसी के साथ हम सब की भी इच्छा है की गुवाहाटी के इस मैदान पर रिले रोसौव का बल्ला आज के मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों पर बरसेगा।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार आल-राउंडर मिचेल मार्श अपने देश लौट चुके है। वह एक हफ्ते के बाद टीम से जुड़ेगे। मार्श शादी करने के लिए अपने देश गए है। इनकी जगह टीम में रोवमान पॉवेल को शामिल किया जा सकता है। वेस्टइंडीज का यह आल-राउंडर बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए जाना जाता है।
अगर हम दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करे तो अभी तक दोनों मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में नई गेंद से एनरिक नार्जे ने गुजरात के बल्लेबाजों के नाख में दम कर के रख दिया था। वार्नर की कंपनी को आज के मुकाबले में भी उनसे यही उम्मीद होगी।
अब बात करते है राजस्थान रॉयल्स के बारे में। संजू की सेना ने आईपीएल में अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के ऊपर बहुत ही जोड़ो से हल्ला बोला था लेकिन पिछले मुकाबले में गब्बर के शेरों के आगे इनकी एक न चली। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उन्ही के घर में घुसकर जमकर धोया। इस हार से सीख लेकर संजू एंड कंपनी दिल्ली के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी।
RR vs DC Match Tips For Dream11 GL Team
सैमसन के खिलाफ Axar Patel एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आरआर के कप्तान को पटेल ने दो बार आउट किया है संजू का पटेल के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी
111.67 है।
मेजबान टीम पावरप्ले के अंदर आर अश्विन का उपयोग करने पर विचार कर सकती है क्योंकि वह डेविड वार्नर के खिलाफ एक अच्छा मैच-अप विकल्प है। डीसी के कप्तान को अश्विन ने कई बार आउट किया है और ऑफस्पिनर के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 107.53 है।
इसके अलावा, अश्विन ने पृथ्वी शॉ को दो बार आउट किया है जबकि ट्रेंट बोल्ट का दाएं हाथ के डीसी ओपनर के खिलाफ प्ररर्शन काफी अच्छा रहा है, बोल्ट ने 25 गेंदों पर 28 रन देकर तीन बार DC के ओपनर का विकेट लिया है।
RR vs DC Pitch Report in Hindi
बरसापारा स्टेडियम पिच रिपोर्ट: गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच का हाल बल्लेबाजों के पक्ष में ही रहा है। जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। बल्लेबाज यहां पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने लगते है। पिछले मुकाबले में भी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिला था। आज के मुकाबले में भी बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहेंगे।
DC vs RR Guwahati Pitch Report Today Match: आज बरसापारा स्टेडियम में मुकाबला दोपहर को खेला जाएगा जिसका मतलब है की मैदान पर ओस देखने को नहीं मिलेगा। फिर भी जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस विकेट पर चेस करना आसान रहता है।
RR vs DC Playing 11 – प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रोसो, रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
RR vs DC ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी (RR vs DC Dream11 Prediction in Hindi)
- विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन,
- बल्लेबाज: डेविड वार्नर,रिली रोसो, शिमरोन हेटमायर
- ऑलराउंडर: रोवमान पॉवेल, जेसन होल्डर, ललित यादव
- गेंदबाज: एनरिक नॉर्टजे, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट
- कप्तान: जोस बटलर
- उपकप्तान: डेविड वॉर्नर
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
DC vs RR Dream11 Fantsy Tips of The Match
यह मुकाबला गुवाहटी के मैदान पर हो रहा है जहाँ पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान रहता है। इसी को देखते हुए इस मैदान पर टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाज बल्ले से खूब सारे रन बना सकते है। जैसा की हमने राजस्थान बनाम पंजाब के मुकाबले में देखा। इस मुकाबले में दोनों टीम ने कुल मिलकर 380+ रन बनाए। आज के मुकाबले में भी इस विकेट पर यही देखने को मिलेगा।
दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर गुवाहाटी के पिच पर शानदार प्रदर्शन कर सकते है। इनके अलावा सभी की नजर मिचेल मार्श पर होगी। अभी तक इनका बल्ला खामोश है लेकिन यह तूफान के आने से पहले की शांति है। गुवाहटी में आज हमें मिचेल मार्श के बल्ले से तूफान देखने को मिल सकता है। ड्रीम11 में करोड़ो की लीग में मिचेल मार्श कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकते है।
राजस्थान रॉयल्स के जोश दा बॉस बटलर इस मुकाबले में बल्ले से अपना इम्पेक्ट दिखा सकते है। गुवाहटी की पिच पर गेंद बल्ले पर सभी से आती है जिसका फायदा जोश बटलर उठा सकते है। साथ ही टीम के कप्तान संजू भी इस मुकाबले में अपने बल्ले से हल्ला बोलने के लिए एक बार फिर से तैयार है। पिछले मुकाबले में संजू ने यहाँ पर एक धमाकेदार पारी खेली थी।
अगर आपको ड्रीम11 या किसी भी फैंटसी एप्प पर करोड़ो रुपए कमाने है तो आपको अपनी टीम बनाते समय कुछ रिस्क लेना पड़ेगा। क्योकि जोश बटलर, डेविड वार्नर, संजू और मिचेल मार्श इन सब खिलाड़ियों को 80% से ज्यादा लोग अपने टीम में लेंगे और कप्तान या उप-कप्तान बनाएगे।
आपको इनसे कुछ अलग करना होगा। जैसे उप-कप्तान के रूप में आप शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और अक्षर पटेल को चुन सकते है। वही, कप्तान के लिए आप एनरिक नार्जे, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ सकते है।
आज के मुकाबले के लिए आपको “ALL THE BEST”
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें