विश्व कप 2023 रोहित -विराट: क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भविष्य भी साफ हो जाएगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि युवा पीढ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को लेकर कुछ बड़े खिलाडियों के भविष्य पर विचार हो सकता है। इंडियन टीम के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा की जगह ले रहे हैं। ऐसे में उनके काम करने का तरीका अलग होगा और वो रोहित शर्मा वा विराट कोहली जैसे बड़े खिलाडियों को टी20 फॉर्मेट से दूर कर सकते हैं।
क्या सच में रोहित – विराट का टी 20 करियर खत्म हो जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया की एक दशक से ज्यादा सेवाएं दी हैं और अभी भी टीम के मुख्य और सीनियर खिलाड़ी बने हुए हैं। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को उनके फैंस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी 20 क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे। क्योंकि बीसीसीआई और नए चीफ सेलेक्टर मिलकर दोनों के करियर पर ग्रहण लगा सकते हैं।
साथ ही रवि चंद्रन आश्विन को लेकर भी फैसला किया सकता है। बोर्ड का मानना है कि टेस्ट, ओडीआई, टी 20 और आईपीएल का बोझ बहुत ज्यादा है। इसलिए खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद खुद फैसला कर लें कि उन्हें क्या करना है नहीं तो बीसीसीआई और सेलेक्टर इस पर निर्णय लेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) जहां 34 साल के है। तो वहीं रोहित (Rohit Sharma) और अश्विन 36 साल के हो चुके है।
ये भी पढ़े-ACC Emerging Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान, अंडर-19 स्टार को मिली टीम की कमान
फिर कौन होगा टी 20 का कप्तान
अगर आगामी विश्व कप के बाद बीसीसीआई और सेलेक्टर रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन पर फैसला लेते है। तो सवाल ये उठता है। कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी। क्योंकि जब विराट कोहली कप्तान थे तो एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए और कुछ ऐसा ही हाल रोहित शर्मा का भी है।
उनकी कप्तानी में भी भारत कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है। लेकिन वनडे विश्व कप बहुत नजदीक है। ऐसे में रोहित शर्मा से उम्मीद जताई जा सकती है। खबरों की माने तो टी 20 की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है।
क्योंकि जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की है और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया। जिसमें एक बार टीम चैंपियन भी बनी। ऐसे में नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के पास बहुत परेशानी वाली बात नहीं है। क्योंकि हार्दिक पंड्या को कई सीरीज में टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
ये भी पढ़े-Asian Games 2023: चीन जाएगी भारत की 15 सदस्यीय खूंखार टीम, धवन-सेमसन शामिल, भुवनेश्वर की वापसी
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें