Rohit Sharma Milestone: हिटमैन एक के बाद एक बना रहे हैं कीर्तिमान, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 2 और बड़ी उपलब्धि हासिल की अपने नाम

Rohit Sharma:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर एक मैच में किसी ना किसी बड़े कीर्तिमान को अपने नाम करते जा रहे हैं। कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहे रोहित शर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 2 और बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर दिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने हासिल किए 2 खास मुकाम

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। इस मैच में हिटमैन ने उतरने के साथ ही बतौर कप्तान एक खास शतक पूरा किया। जहां वो इस मैच में 100वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 18 हजार इंटरनेशनल रन का आंकड़ां भी छू लिया और वो भारत के लिए इस खास लिस्ट में भी जगह बना गए।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ये भी पढ़े-Rohit Sharma Achievement:  रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड पर जीत की खुशी में शायद नहीं गया होगा आपका ध्यान

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पूरे किए 100 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टॉस के लिए उतरने के साथ ही बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में मैचों का सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए ये अपना 100 इंटरनेशनल मैच कप्तान के रूप में खेला। वो अब तक तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 100 इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट, 39 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत को 72 मैचों में जीत मिली है, जो वहीं 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

बल्लेबाजी में पूरा किया 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का आंकड़ां

हिटमैन इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से हिट साबित हो रहे हैं। वो कप्तानी से टीम को कामयाबी दिला रहे हैं, तो बल्ले से भी खूब दम दिखा रहे हैं। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बीच यहां पर कमाल की पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। उन्होंने 101 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित शर्मा अपनी पारी में 47 रन के स्कोर छूते ही भारत के लिए 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वो सचिन, कोहली, द्रविड़ और गांगुली के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने।

18 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाजरनपारी
सचिन तेंदुलकर34357412
विराट कोहली26121382
राहुल द्रविड़24208436
सौरव गांगुली18575478
रोहित शर्मा18040478