Rohit Sharma: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, जहां बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 15 ओवर बाकी रहते 8 विकेट से पटक डाला। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने 84 गेंद में 131 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अफगिस्तान के 273 रनों के लक्ष्य को पूरी तरह से बौना साबित करते हुए एक जबरदस्त जीत दिलायी। रोहित शर्मा ने यहां धुआंधार शतक के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
हिटमैन रोहित ने यहां इस एक ही पारी से कईं रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस एक ही पारी से रोहित शर्मा ने कौनसे रिकॉर्ड़्स किए अपने नाम
ये भी पढ़े- ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 31वां शतक पूरा किया तो वहीं वर्ल्ड कप इतिहास का 7वां शतक ठोका। इस शतक के साथ ही हिटमैन वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने 6 शतक 41 पारी में लगाए थे, वहीं रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को केवल 19 पारी में पार कर दिया।
वर्ल्ड कप करियर में पूरे किए 1 हजार रन
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार सैकड़ा जड़ा। इस मैच में उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने करियर में 1 हजार रन भी पूरे किए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी केवल 19वीं वर्ल्ड कप पारी में ही 1 हजार रन के आंकड़ें को पार कर लिया। इस मैच में अपनी पारी का 22वां रन बनाते ही उन्होंने अपने 1 हजार वर्ल्ड कप रन पूरे किए। वो अब तक 19 पारी में 1109 रन बना चुके हैं।
भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 84 गेंद में 131 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक केवल 63 गेंद में बना डाला। रोहित शर्मा ने शतक बनाते ही भारत के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने कपिल देव के 72 गेंद में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे किया। कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की यादगार पारी खेली थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सर किंग रोहित शर्मा अब बहुत ही खतरनाक बन चुके हैं। वो अब ऐसे बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं, जो कभी भी छक्का लगा सकते हैं तो साथ ही छक्कों की बारिश कर देते हैं। अपनी इसी काबिलियत के दम पर आज उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े सिक्सर किंग माने जाते वाले क्रिस गेल के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मैच में 5 छक्के लगाएं इसके साथ ही अब वो तीनों ही फॉर्मेट में 472 पारियों में 556 छक्के लगा चुके हैं। वहीं गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के लगाएं हैं, उस रिकॉर्ड को रोहित ने पार कर अब वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सर किंग बन गए।