Red Card Rule in Cricket in Hindi: खेल जगत में फुटबॉल में मैदान में किसी गलती के लिए खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया जाता है। रेड कार्ड दिखाते ही खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ता है।
फुटबॉल में रेड कार्ड का एक लंबा इतिहास है। जिसके बाद अब फुटबॉल की तरह ही क्रिकेट में भी रेड कार्ड की एन्ट्री होने वाली है। क्रिकेट का भी एक बहुत ही पुराना और लंबा इतिहास है, जहां पहली बार रेड कार्ड का लाने का फैसला किया गया है।
क्रिकेट में रेड कार्ड की एन्ट्री
Red Card in Cricket History: जी हां… भले ही आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन अब क्रिकेट के मैदान में भी गलती करने पर खिलाड़ी रेड कार्ड के चंगुल से नहीं बच सकता है। शुक्रवार को विश्व क्रिकेट की एक बहुत ही लोकप्रिय टी20 लीग में रेड कार्ड का लाने का बड़ा फैसला किया गया है।
ये भी पढ़े-CPL 2023 Schedule: Fixtures, Venues, Points Table & Match Time Table of Caribbean Premier League
सीपीएल 2023 में होगा स्लो ओवर रेट के लिए रेड कार्ड का इस्तेमाल
Red Card in Cricket Meaning: वेस्टइंडीज में 16 अगस्त से शुरू होने जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रेड कार्ड लाने की घोषणा की गई है। रेड कार्ड का इस्तेमाल किसी एक व्यक्तिगत खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि स्लो ओवर रेट के लिए लाया जा रहा है।
Red Card in Cricket Means in Hindi: रेड कार्ड के पूरे नियम की बात करें तो इसके नियम के अनुसार अगर फील्डिंग टीम तय समय से पीछे चल रही होगी तो रेड कार्ड दिखाते हुए अंतिम यानी 20वें ओवर की शुरुआत में मैदान से एक फील्डर कम कर दिया जाएगा। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।
जानें क्या है पूरा नियम (Red Card Rule in Cricket)
What is Red Card Rule in Cricket T20: सीपीएल में शुरू होने वाले इस पूरे नियम पर विस्तार से बात करें तो
#अगर फील्डिंग टीम 18वें की शुरुआत में जरूरी ओवर रेट से पीछे चल रही है तो एक एक्ट्रा खिलाड़ी 30 यार्ड के सर्कल में चला जाएगा। इस तरह से बाउन्ड्री पर 5 की बजाय 4 ही खिलाड़ी रह पाएंगे।
# इसके बाद अगर फील्डिंग टीम 19वें ओवर की शुरुआत में भी जरूरी ओवर रेट से पीछे है तो दो खिलाड़ी 30 गज के घेरे में चले जाएंगे। जिससे बाउन्ड्री पर 3 ही फील्डर बच पाएंगे।
# 20वें ओवर की शुरुआत में अगर फील्डिंग टीम भी एक बार फिर जरूरी ओवर रेट से पीछे रहती है, तो टीम को एक फील्डर खोना पड़ेगा यानी एक खिलाड़ी मैदान से बाहर चला जाएगा। बाहर जाने वाले खिलाड़ी का चुनाव कप्तान करेगा। जबकि सर्कल के अंदर 6 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे।
# बैटिंग करने वाली टीम का भी दायित्व होगा कि खेल जारी रहे। अंपायरों की पहली और आखिरी चेतावनी के बाद बैटिंग करने वाली टीम को समय बर्बाद करने के लिए पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
Fake Fielding in Cricket: क्या है Fake Fielding का मतलब, आइए जानते है
सीपीएल आयोजक इस नियम को लेकर हैं उत्साहित
कैरेबियन प्रीमियर लीग के संचालक माइकल हॉल ने इस नियम को लेकर कहा कि, “हम निराश है कि साल दर साल हमारे टी20 मैच लंबे होते जा रहे हैं, और हम इसे रोकने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करना चाहते है।”
माइकल हॉल ने आगे कहा कि, “यह क्रिकेट से जुड़े लोगों का कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि खेल आगे बढ़ता रहे और हमने टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी और हमारे मैच अधिकारियों दोनों को इस कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बनाया है। हमारी यह उम्मीद है कि इन-गेम पेनल्टी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हम मानते हैं कि वे आनुपातिक और आवश्यक हैं।”
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें