RCB vs MI Dream11 Prediction in Hindi: Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, अपनी ड्रीम 11 में इन्हें चुने कप्तान और उपकप्तान

5
(1)

RCB vs MI Dream11 Prediction in Hindi: IPL 2023 का पांचवा मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस बार दोनों ही टीमों ने पिछले सीजन के मुकाबले अपने टीम स्क्वायड में काफी बदलाव किया है।

MI vs RCB Dream11 Prediction in Hindi: एक तरफ आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर होगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत ड्रीम 11 (RCB vs MI Dream11) बनाए जा सकती है। आप इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम (RCB vs MI Dream11 Prediction in Hindi) और पिच रिपोर्ट….

RCB vs MI (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) Match Details

MatchRoyal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians (RCB vs MI)
LeagueTATA IPL
DateSunday, 2nd April 2023
Time07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)
VenueM.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, India

RCB vs MI Pitch Report in Hindi Today Match

IPL 2023 RCB vs MI Pitch Report: चिन्नस्वामी का मैदान आईपीएल में और मैदानों के मुकाबले बहुत ही हाई स्कोरिंग वाला मैदान है। चिन्नस्वामी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। यहाँ पर बल्लेबाज लम्बे लम्बे हिट लगाने में कामयाब रहते है। इस पिच पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 170 है।

RCB vs MI Weather Report: बेंगलुरु में बादल छाए रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 43% आर्द्रता और 5.0 किमी/घंटा हवा की गति के साथ लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं विजिबिलिटी 6 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 20% संभावना है।

यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …

M.Chinnaswamy Stadium Score Records:

Total matches:16
Batting first won:6 (37%)
Bowling first won:9 (56%)
1st inn avg score:135
2nd inn avg score:130
Highest Total:202/6
Lowest Total:99/10
Highest Chased:194/3
Lowest Defended:114/7

RCB vs MI (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) Playing 11

Royal Challengers Bangalore (RCB) Possible Playing 11

फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), शाहबाज़ अहमद, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज।

#वानिन्दु हसरंगा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है।

Mumbai Indians (MI) Possible Playing 11

रोहित शर्मा (C),इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला , जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians (RCB vs MI) Match Previews

आईपीएल 2023 में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के पास है। RCB के लिए पारी की शुरआत फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली करेंगे। नंबर तीन पर रजत पाटीदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे।

आरसीबी के लिए विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के हाथों में रहेगी। साथ नहीं कार्तिक टीम के लिए पिछले साल की तरफ इस बार भी फिनिशर की भूमिका निभाएगे। आरसीबी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान वानिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद संभालेंगे। हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज अपनी टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा और इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। वह मुंबई टीम की बल्लेबाजी यूनिट की रीढ़ हैं। मध्यक्रम की बल्लेबाजी तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन संभालेंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपिंग इशान किशन करेंगे। बड़े लीग में इशान किशन को कप्तान बनाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। स्पिन यूनिट की कमान ऋतिक शौकीन और पीयूष चावला संभालेंगे। इस बार मुंबई के लिए पेस अटैक की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरेनडॉर्फ के कंधो पर रहेगी।

RCB vs MI Dream11 Prediction in Hindi

RCB vs MI Head to Head: आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए है जिसमे रोहित की पल्टन ने 17 मुकाबले अपने नाम किए है और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में मुंबई को पटकनी दी है।

RCB vs MI Fantasy Tips: आईपीएल में RCB के खिलाफ जब भी रोहित शर्मा मैदान उतरे है तब तब उन्होंने RCB के ऊपर कहर बरपाया है। रोहित शर्मा ने RCB के खिलाफ हर बार बड़ा स्कोर किया है। इसलिए इन रिकार्ड्स को देखते हुए रोहित शर्मा आज के ड्रीम11 टीम (RCB vs MI Dream11 Prediction IPL) के कप्तान हो सकते है।

MI vs RCB Dream11 GL Team Today Match

  • विकेटकीपर- इशान किशन
  • बल्लेबाज- विराट कोहली, तिलक वर्मा, फाफ डु प्लेसिस, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
  • ऑलराउंडर – कैमरून ग्रीन, माइकल ब्रेसवेल,
  • गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल
  • कप्तान- सूर्यकुमार यादव
  • उपकप्तान- हर्षल पटेल

RCB vs MI Captain and Vice-Captain Choices

  • फाफ डु प्लेसिस
  • रोहित शर्मा
  • सूर्यकुमार यादव
  • जोफ़्रा आर्चर
  • विराट कोहली
  • इशान किशन

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

RCB vs MI Squads

Royal Challengers Bangalore IPL Squad: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मनोज भांडगे, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सोनू यादव, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलेन, हिमांशु शर्मा

Mumbai Indians IPL Squad: रोहित शर्मा (c), देवल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (w), ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर , अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, आकाश मधवाल, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, राघव गोयल

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड