RCB vs LKN Dream11 Prediction Today Match: RCB vs LSG के बीच TATA IPL 2023 15वा मैच 10 अप्रैल सोमवार को M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जाएगा। यह मैच शाम 07:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण जिओसिनेमा ऐप्प और स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा।
RCB vs LKN (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) Match Details
Match | Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants (RCB vs LKN) |
League | TATA IPL |
Date | Monday, 10th April 2023 |
Time | 07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT) |
Venue | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru |
RCB vs LKN Head to Head
आईपीएल में RCB vs LKN के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके है और इन दोनों ही मुकाबलों में RCB की टीम को जीत मिली है।
Team | Match Win |
---|---|
RCB | 2 Won |
LKN | 0 Won |
RCB vs LKN Pitch Report in Hindi
RCB vs LSG Pitch Report Today Match: बेंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत का सबसे छोटा क्रिकेटस्टेडियम है। आईपीएल में इसे गेंदबाजों की कब्रगाह माना जाता है पिच पर ढेरों सारे रन बनते हैं और चौकों छक्कों की बारिश होती है। इस बार भी यहां की पिच पर बहुत कुछ बदलने नहीं जा रहा है। इस मैदान की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है।
कप्तान आम तौर पर यहां टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाकर ही विरोधी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। ऐसे में प्रशंसकों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलोर बनाम लखनऊ के बीच मुकाबले में चौकों और छक्कों की जमकर बारिश होती दिखेगी।
जानिए कैसी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल – CricInnings
RCB vs LKN Dream11 Prediction
- विकेटकीपर- केएल राहुल
- बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, काइल मेयर्स, महिपाल लोमरोर
- आल-राउंडर- डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या
- गेंदबाज- रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
- कप्तान- केएल राहुल
- उप-कप्तान- विराट कोहली
RCB vs LKN (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) Playing 11
RCB Playing11: विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
LSG Playing11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
RCB vs LKN Squads
RCB Team Squad: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड, फिन एलन (विकेटकीपर) ), अनुज रावत (विकेटकीपर), सोनू यादव, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, वेयन पार्नेल, राजन कुमार, व्यासक विजयकुमार, मनोज भांडगे, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा
LSG Team Squad: लोकेश राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (WK), रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, आवेश खान , मार्क वुड, मयंक यादव, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक (WK), नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
Ok
Supar
Maine bahut hara hai please mujhe support karo sir
RCB vs lkn dono team ka Khiladi ka list
Hi
Jai Hind Jai Bharat