Rashid Khan IPL 2023 Hat-Trick: आज नरेंद मोदी स्टेडियम में करामाती खान राशिद खान ने एक ऐसा कारनामा किया जो आज तक किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में नहीं किया था। गुजरात टाइटन्स की रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमान संभाल रहे स्टार स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया।
राशिद खान आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज के साथ-साथ आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ पारी के 17वें ओवर की पहली तीन गेंद में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। यह आईपीएल में भी उनकी पहली हैट्रिक है।
स्पेल के आखिरी ओवर में चटकाए तीन विकेट
कोलकाता के खिलाफ रविवार को राशिद ने अपने पहले तीन ओवर में 35 रन दिए थे और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे लेकिन जब टीम को सबसे ज्यादा दरकार अपने कप्तान से थी वो कसौटी पर खरे उतरे और लगातार तीन विकेट लेकर मैच में गुजरात की वापसी करा दी। राशिद खान आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज हैं और यह आईपीएल की 22वीं हैट्रिक है। राशिद गुजरात टाइटन्स की ओर से हैट्रिक चटकाने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें