Rahul Dravid: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म, क्या अब उन्हें मिलेगा दूसरा कार्यकाल? खुद द्रविड़ ने क्या कहा, जानें

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपनों पर रविवार को पानी फिर गया। रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही एक बार फिर से भारतीय टीम का खिताब जीतने का अरमान अधूरा रह गया। वर्ल्ड कप का सफर खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का सफर भी खत्म हो गया है।

वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म

साल 2021 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ को भारत के हेड कोच की कमान सौंपी गई। उन्हें बीसीसीआई ने 2 साल के लिए मुख्य कोच के रूप में अनुबंधित किया था। इसके बाद से उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां कुछ बार तो भारत का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन आईसीसी के बड़े इवेंट की बात करें तो वहां पर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में चूकने के बाद एक बार फिर से यहां भी खिताब जीतने से चूक गए।

Rahul Dravid
Rahul Dravid

ये भी पढ़े-ICC Team of the Tournament: ICC ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-11, भारत के 6 खिलाड़ी जगह बनाने में हुए सफल, देखे बेस्ट प्लेइंग-11

क्या द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ेगा?

राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए टीम का कोच नियुक्त किया था, ऐसे में उनका कार्यकाल रविवार को फाइनल मैच होने के साथ ही खत्म हो गया है। अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या बीसीसीआई उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त करेगी। क्या खुद राहुल द्रविड़ इसे लेकर कोई रूचि दिखाएंगे। इन सब बातों को खुद राहुल द्रविड़ ने ही जवाब दिया है, जिन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि अभी उन्होंने इस बारे में ना तो किसी से बात की है और ना ही कुछ विचार किया है।

राहुल द्रविड़ ने किया स्पष्ट, उन्होंने नहीं किया है विचार

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से उनके कार्यकाल के आगे बढ़ाने या इस बारे में विचार करने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। अभी मेरे पास इस बारे में सोचने का समय नहीं था और इस पर विचार करने का भी समय नहीं था।

द्रविड़ ने कहा, उनका पूरा ध्यान था वर्ल्ड कप पर

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, हां… जब मुझे ऐसा करने का समय मिलेगा तो मैं ऐसा करूंगा। अब तक मेरा ध्यान पूरी तरह वर्ल्ड कप पर था। वर्ल्ड कप के अलावा जेहन में और कुछ नहीं था. साथ ही आगामी दिनों में क्या होगा इसके बारे में मैंने नहीं सोचा है।