R Ashwin Achievement: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने इंटरनेशनल करियर के 700 विकेट किए पूरे, कुंबले, वार्न जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

R Ashwin Achievement: कैरेबियाई सरजमीं पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने एक बहुत ही खास मुकाम हासिल कर लिया है। मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फिरकी गेंदबाजों में से एक आर अश्विन ने इस मैच के पहले ही दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर में खास मील के पत्थर को छू लिया है।

आर अश्विन ने पूरे किए 700 इंटरनेशनल विकेट

भारत के सबसे सफलतम ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज की पारी तहस-नहस कर डाली और शानदार पंजे के दम पर अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट का आंकड़ां छू लिया है। ये दिग्गज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले भारत के कुंबले और अश्विन के बाद तीसरे व विश्व क्रिकेट के 16वें गेंदबाज बने।

ये भी पढ़े- IND vs WI 1st Test 1st Day Report: भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, जानें कैसा रहा पहले दिन के खेल का हाल

R Ashwin Achievement
R ASHWIN

दुनिया के दूसरे सबसे तेज 700 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन ने जैसे ही अपना तीसरा विकेट हासिल किया, इसके साथ ही उन्होंने 700 इंटरनेशनल विकेट का कारनामा कर लिया। वो भले ही इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 16वें गेंदबाज हैं, लेकिन यहां तमिलनाडू के इस दिग्गज गेंदबाज ने सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कईं दिग्गजों का पछाड़ दिया। उन्होंने शेन वार्न, अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्राथ, वकार यूनिस जैसे महान गेंदबाजों को पीछे कर सबसे तेज 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने 351वीं पारी में हासिल किया मुकाम, मुरलीधरन ने ली थी केवल 308 पारी

रविचन्द्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर की 351वीं पारी में इस मील के पत्थर को हासिल किया। उनसे पहले केवल श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने केवल 308 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था। इस रिकॉर्ड के मामले में भारत के इस फिरकी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज शेन वार्न(354 पारी), पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस(355 पारी) और ग्लेन मैक्ग्राथ(358 पारी) को पीछे कर दिया। वहीं भारत के अनिल कुंबले ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 389 पारियां और हरभजन सिंह ने 434 पारी में इस रिकॉर्ड को दर्ज किया था।

सबसे तेज 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

क्र.सं.गेंदबाजपारी
1.मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)308 पारी
2.आर अश्विन* (भारत)351 पारी
3.शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)354 पारी
4.वकार यूनिस (पाकिस्तान)355 पारी
5.ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)358 पारी
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज