यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के 17वें एडिशन के ग्रुप राउंड का रोमांच खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब टॉप-4 टीमें सुपर-4 की सुपर जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस अगले राउंड में रविवार को एक बार फिर से हाई वॉल्टेज मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमों के बीच एक और रोचक जंग देखने को मिलेगी।
सुपर-4 में होने वाले इस महामुकाबले में जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पाकिस्तान को फिर से पटकना चाहेगी। तो वहीं पाक टीम ग्रुप राउंड में भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पलटवार करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में मैच में रोमांच अपने पूरे शबाब पर होगा। तो चलिए इस मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वाड, पिच रिपोर्ट के साथ ही देखते हैं मैच की पूरी डिटेल्स
मैच की फुल डिटेल्स
मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, 14वां मैच, एशिया कप 2025 (सुपर-4)
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
तारीख- 21 सितंबर 2025
समय: रात 8 बजे भारतीय समयानुसार
लाइव ब्रॉडकास्टिंग एंड स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव
पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉक बस्टर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें दुबई में अपना दबदबा दिखाने के इरादे से उतरेंगी। इस मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बात करना भी जरूरी बन जाता है। पिच की बात करें तो ये पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करने के बाद धीमे और स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां पर 170 से 180 रन का टोटल अच्छा साबित हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग करते हुए इस स्कोर तक पहुंचने की कोशिश कर सकती है।
भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
एशिया कप 2025 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
पाकिस्तान का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, सुफियान मोकिम
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम
