Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जिसे हम मुथैया मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जानते है। यह स्टेडियम श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थित है। इस मैदान की स्थापना साल 2009 में की गयी थी।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 35000 से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। इस मैदान के दो एंड्स का नाम Hunnasgiriya End, और Rikillagaskada End है। इस मैदान के पिच क्यूरेटर का नाम Asitha Wijesinghe है।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
आइए जानते है पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है। इस पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन किस पर हावी रहता है।
Name | Pallekele International Cricket Stadium |
Capacity | 35000 |
Boundary Dimensions | 80m long, 75m wide |
Ends Name | Hunnasgiriya End, Rikillagaskada End |
Location | Pallekele, Sri Lanka |
Time Zone | UTC +05:30 |
Home Ground | Kandurata |
Floodlights | Yes |
Pitch Curator Name | Asitha Wijesinghe |
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Bowling or Bating: पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी संतुलित है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकता है। इसलिए मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती चली जाएगी तब बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा।
Mandy
Kandy Pitch Report in Hindi: मिडल ओवर्स में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को स्पिन मिल सकती है। जिसका फायदा स्पिनर्स उठा सकते है। मैदान के पिछले रिकार्ड्स के अनुसार इस पिच पर टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते है। इस पिच पर पहले बालेबाजी कर के रन बनाना ज्यादा आसान है। दूसरी पारी में विकेट के धीमा और ट्रैक में क्रैक आ जाने के कारण पिच पर बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
LPL 2023 Schedule Time Table, Venue, Team Squads All You Need to Know
Pallekele International Cricket Stadium Boundary Size
इस स्टेडियम की बाउंड्री लाइन और स्टेडियम की अपेक्षा ज्यादा बड़ी है। मैदान की बाउंड्री 80 से 85 मीटर लम्बी है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए लम्बे शॉर्ट्स खेलना आसान नहीं होगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों को सिंगला डबल पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
Pallekele International Cricket Stadium Stats
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report T20: इस मैदान में अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले गए है जिसमे से 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है वही 8 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report ODI: इस मैदान में अब तक कुल 36 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमे से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है वही 20 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report Test: इस मैदान में अब तक कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले गए है जिसमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है वही 1 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है और 4 मैच ड्रा हुए है।