Pakistan Tour of Srilanka:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीनें करेगी श्रीलंका दौरा, जानें दोनों टीमों के बीच कैसा होगा शेड्यूल

Pakistan Tour of Srilanka:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के बाद अब एक बार फिर से टेस्ट चैंपियनशिप की अगले दो साल की साइकिल की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आगाज हो चुका है, जिसके बाद अब पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी अपने इस टेस्ट चैंपियनशिप के चैलेंज की शुरुआत करने जा रही है।

पाकिस्तान अगले महीनें करने जा रही है श्रीलंका का दौरा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीनें श्रीलंका का दौरा करने जा रही है। इन दोनों ही टीमों के बीच लंका की सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होनी है, मंगलवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस दौरे की जानकारी पीसीबी के द्वारा शेयर की गई।

ये भी पढ़े- ASIA CUP 2023 Team India Predicted Squad: भारतीय टीम का कुछ ऐसा नजर आ सकता है स्क्वॉड, इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी है तय!

Pakistan Tour of Srilanka
Pakistan Tour of Srilanka (Source_ 100MB)

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का होगा 16 जुलाई से आगाज

श्रीलंका के इस दौरे के लिए पाक टीम 9 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जिसके बाद बाबर आजम एंड कंपनी वहां पर 11 जुलाई को दो दिवसीय वार्मअप मैच में हिस्सा लेगी। एक प्रैक्टिस मैच के बाद दोनों ही टीमों के बीच 16 जुलाई से 20 जुलाई तक गॉल के गॉल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 24 से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इससे पहले पिछले साल भी श्रीलंका की मेजबानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबर रही थी। जहां पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के 342 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी, लेकिन मेजबान लंका ने दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान को 246 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली थी।

बाबर आजम की कप्तानी में पहले ही हो चुका है पाक टीम के स्क्वॉड का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के श्रीलंका के इस दौरे के लिए शेड्यूल जारी होने से पहले ही टीम का ऐलान हो चुका है। पिछले ही दिनों बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम का स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इस सीरीज के लिए  मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम का डिप्टी के रूप में चुना गया है। साथ ही इस सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, तो टीम में नसीम शाह को भी शामिल किया गया है।

पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/उपकप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज