क्या पाकिस्तान दोहरा पाएगा 1992 वर्ल्ड कप का इतिहास? देखे ग्रीन आर्मी का SWOT

World Cup 2023 Pakistan Team SWOT: क्रिकेट जगत में कुछ ही दिनों के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जादू छाने वाला है। 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है।

इस महाकुंभ में शामिल होने वाली टीमें मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं, इन्ही टीमों में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जिनके स्क्वॉड का हाल ही में ऐलान हुआ है। बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम में काफी क्षमता दिख रही है, जो वर्ल्ड कप के लिए अपने आपको मोस्ट फेवरेट बनाने के लिए काफी है।

कैसा है पाकिस्तान का SWOT

बाबर की सेना इस बार 31 सालों के वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने को बेकरार है। 1992 में इमरान खान की कप्तानी में मिली खिताबी सफलता के बाद ये ग्रीन आर्मी अब तक मरहूम रही है, जो इस बार उसे हर हाल में पाना चाहते हैं। पाकिस्तान की टीम में कुछ चोट से टेंशन जरूर हैं, लेकिन टीम काफी मजबूत दिख रही है। इसी बीच चलिए चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं पाकिस्तान की स्टैंथ और वीकनेस के साथ ही क्या है अवसर और खतरा…

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Prize Money Announces: आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा, विनर से लेकर रनरअप पर जमकर बरसेगा पैसा

मजबूती (Strengths)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिताब को कब्जानें की ओर देख रही है, जिनके लिए इस टाइटल को हासिल करने का सबसे बड़ा आत्मविश्वास उनका बॉलिंग अटैक पैदा कर रहा है। पाकिस्तान को हमेशा से ही उनके पेसर्स के लिए जाना जाता है। जो इस टीम की सबसे बड़ी ताकत के तौर पर अपना काम करती है।

इस बार भी पाक टीम के लिए उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही खतरनाक दिख रहा है। टीम में शाहीन शाह अफरीदी के अलावा हारिस राउफ, हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर हैं। इस लिस्ट में नसीम शाह की कमी खल जरूर रही है, लेकिन फिर भी टीम के पास काबिल तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

कमजोरी (Weakneses)

पाकिस्तान की टीम को हाल ही में एशिया कप में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसमें पाकिस्तान की गेंदबाजी में तो कोई चूक नजर नहीं आयी लेकिन टीम की बल्लेबाजी में कमजोरी खुलकर सामने आयी। ग्रीन ब्रिगेड का सबसे कमजोर पक्ष उनकी बल्लेबाजी में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर अति निर्भर होना साफ तौर पर दिख रहा है।

उनकी बैटिंग में अगर बाबर और रिजवान ना चले तो बाकी क्रम पूरी तरह से ढह जाता है। वर्ल्ड कप में उन्हें ये कमजोरी काफी भारी पड़ सकती है। बाबर-रिजवान के अलावा बाकी बल्लेबाजों को काम करना होगा तभी बात बनेगी।

अवसर (Opportunities)

पाकिस्तान और भारत की पिच का व्यवहार अलग नहीं माना जा सकता है। भारत में स्पिन ट्रेक विकेट हैं, तो वहीं पाकिस्तान अपने वहां भी ऐसी ही पिचों पर खेलने का आदी हो चुका है। इस टीम के लिए एशियाई कंडिशन में खेलने का अनुभव भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में काफी काम आ सकता है।

पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को काफी अच्छा खेलते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी से निपटना मुश्किल नहीं होने वाला है। इस इवेंट में स्पिन बॉलिंग को खेलना उनके लिए सबसे बड़ा मौका माना जा सकता है।

खतरा (Threats)

पाक टीम के पास जबरदस्त गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी में वो ताकत है, जिसके दम पर वो विरोधी टीम को लक्ष्य का पीछा करने से रोक सकता है, लेकिन इनकी टीम की बल्लेबाजी में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दबाव में आ जाने वाली एक बड़ी कमजोरी रही है।

ये टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तो मैच निकाल सकती है। लेकिन बाद में बैटिंग करते हुए सामने वाली टीम करे लक्ष्य को हासिल करने में परेशानी में पड़ सकती है। पाकिस्तान के लिए इस बात को सबसे बड़ा खतरा माना जा सकता है, क्योंकि हर मैच में पहले बैटिंग आना मुमकिन नहीं होगा।

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

संभावित एकादश: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली/मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Pakistan Team World Cup 2023 Full Schedule

DateOpponentVenueTime
October 6NetherlandsHyderabad2:00 PM IST
October 10Sri LankaHyderabad2:00 PM IST
October 14IndiaAhmedabad2:00 PM IST
October 20AustraliaChennai2:00 PM IST
October 23AfghanistanChennai2:00 PM IST
October 27South AfricaChennai2:00 PM IST
October 31BangladeshKolkata2:00 PM IST
November 4New ZealandBengaluru10:30 AM IST
November 11EnglandKolkata2:00 PM IST

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें