Pakistan Squad for Asian Games 2023: चीन के शहर ह्वांगझू में एशियाई खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ अगले महीनें से शुरू होने जा रहा है।
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियाड खेलों का रोमांच छाया रहेगा। इस खेलों के 19वें संस्करण में इस बार क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा, जहां बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम भेजने पर सहमति देने के साथ ही भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इसी तरह से अब अगले कुछ ही दिनों में एशिया की एक और सबसे बड़ी टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भी घोषणा होने वाली है।
एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड
एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपनी बी टीम को भेज सकती है। इस खेलों का शेड्यूल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की आड में आ रहा है। ऐसे में पीसीबी भी यहां बाबर आजम की सेना के प्रमुख खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए शायद ही भेजेगी। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आखिरकार कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्रेडिक्टेड स्क्वॉड (Pakistan squad for Asian games)

मोहम्मद हारिस को मिल सकती है कमान
हाल ही में यानी पिछले ही महीनें एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन हुआ था, जिसमें पाकिस्तान-ए ने फाइनल मैच में भारत-ए को मात देकर खिताब जीता था। जिसके बाद पीसीबी एशियन गेम्स के लिए भी मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली इसी टीम को वहां भेज सकता है। जिसमें कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। जो काफी मजबूत भी दिख रही है। टीम में मोहम्मद हारिस विकेटकीपर के रूप में भी नजर आएंगे तो साथ ही दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान हो सकते हैं।
कैसी हो सकती है बैटिंग यूनिट
पाकिस्तान की टीम की बात करें तो एशियन गेम्स के लिए बैटिंग लाइनअप में फरहान साहिबजादा और सैम अयूब सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं, इनके बाद तैयब ताहिर बैटिंग यूनिट में खास धार देने वाले हैं। इनके अलावा कप्तान मोहम्मद हारिस भी अच्छे बल्लेबाज हैं। इनके अलावा नंबर-3 के लिए ओमैर युसुफ का चयन भी तय माना जा रहा है। टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स भी हैं। जिसमें मुबसिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम और कामरान गुलाम का नाम भी तय है।
बॉलिंग में ये गेंदबाज दे सकते हैं धार
विश्व क्रिकेट में अक्सर ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की बात होती रहती है। जब इस टीम के एशियन गेम्स में गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इसमें शाहनवाज दहानी, सुफीयान मुकीम, मेहरान मुमताज और अरशद इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं, जिन्हें जगह मिल सकती है। इस तरह से पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम एशियन गेम्स में खेल सकती है।
Pakistan Squad For Asian Games 2023
मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट , अरशद इकबाल , हसीबुल्लाह , कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज , मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, तैयब ताहिर
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें