Pakistan Fast Bowling: पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 का रोमांच जारी है। एशियाई टीमों की इस जंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बहुत ही जबरदस्त रंग में नजर आ रही है।
Pakistan Pace Bowling Attack 2023: पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली उनका पेस अटैक दिख रहा है। ग्रीन आर्मी (Pakistan Cricket Team) के लिए तेज गेंदबाजी अटैक में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस एशिया कप में ये तीनों ही गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पहले 3 नंबर पर कब्जा कर रहे हैं।
एशिया कप में धमाल मचा रही है पाकिस्तान की पेस अटैक तिकड़ी
Pakistan Bowling Attack in Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच खेले गए मैच में इन तीनों ही गेंदबाजों ने मिलकर आपस में सभी 10 विकेट अपने नाम दर्ज किए तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मैच में भी इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने 10 में से 9 विकेट आपस में बांटे। हारिस राउफ 3 मैच में 9 विकेट लेकर लिडिंग विकेट टेकर बने हुए हैं, तो उनके ठीक बाद नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी 3-3 मैच में 7-7 विकेट लेकर टिके हुए हैं। मतलब साफ है कि पाकिस्तानी पेस अटैक का इस एशिया कप में अब तक दबदबा देखने को मिला है।
ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023: ओपनिंग सैरेमनी को लेकर आयी बड़ी अपडेट, 4 अक्टूबर होगा वर्ल्ड कप का उद्घाटन
सुनील गावस्कर भी हुए इस पेस अटैक के कायल
Sunil Gavaskar on Pakistan Bowling Attack: कईं दिग्गज खिलाड़ी भी मान रहे हैं कि पाकिस्तान के मौजूद ये तेज गेंदबाजी तिकड़ी नई हो या पुरानी गेंद, या किसी भी स्थिति में काफी घातक साबित हो सकती है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इनके बारे में कहा कि “एक समय में यह ऑस्ट्रेलिया था और पाकिस्तान शायद नंबर 1 और नंबर 2 स्थान साझा करता था क्योंकि पाकिस्तान के पास हमेशा टॉप क्लास के नए गेंद गेंदबाज रहे हैं। लेकिन इस समय, उनके पास खेल में सबसे घातक नई गेंद का आक्रमण है। किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरू से ही पाकिस्तान के तेज आक्रमण के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।“
शाहीन, नसीम और राउफ ने खेले हैं 82 वनडे, झटके हैं 168 विकेट

World Best Fast Bowling Attack: पाकिस्तान की इस जबरदस्त और खतरनाक पेस अटैक के करियर की तरफ नजर डाले तो इसमें शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) 42 मैचों में 83 विकेट झटके हैं। हारिस राउफ (Haris Rauf) ने अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 53 विकेट ले चुके हैं, तो वहीं नसीम शाह (Naseem Shah) भी ज्यादा पुराने नहीं हैं, बल्कि उन्होंने केवल 13 मैच खेले हैं, जिसमें 32 विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर ये तीनों ही गेंदबाज युवा खिलाड़ी कहे जा सकते हैं, जिन्हें कुल मिलाकर केवल 82 वनडे मैचों का अनुभव है, लेकिन इनके विकेट निकालने की तेजी इन्हें काफी घातक बना रही है, जो अब तक आपस में मिलकर 168 विकेट ले चुके हैं।
एशियाई सपाट पिचों पर शाहीन, नसीम और राउफ की जोड़ी हिट
जो एशियाई ट्रेक आमतौर पर या तो बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह अनुकूल होते हैं, जहां रनों का अंबार लगते देखा गया है या फिर स्पिन फ्रैंडली होते हैं, जहां फिरकी गेंदबाज अपने पूरे शबाब पर होते हैं, उन्हीं ट्रेक पर पाकिस्तान के ये तीनों ही तेज गेंदबाज गजब का गदर काट रहे हैं। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ ना केवल नई गेंद से बल्कि पुरानी गेंद से भी अपनी रफ्तार स्विंग और रिवर्स स्विंग का नमूना पेश कर रहे हैं।
भारत की कंडिशन में भी ये तिकड़ी हो सकती है खतरनाक, बाकी टीमों में बना डर
पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी ही कंडिशन भारत में भी होने जा रही है, जहां वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत की कोई पिच पूरी तरह से सपाट दिखेगी, तो किसी ट्रेक पर स्पिन गेंदबाज जलवा बिखेरेंगे। यहीं पर अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ये तीनों ही रफ्तार के सौदागर उतरेंगे।
उनकी ये हालिया फॉर्म और जिन परिस्थितियों में वो गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखने के बाद तो वर्ल्ड कप में खेलने जा रही बाकी 9 टीमों में इस पेस तिकड़ी का खौफ अभी से बैठ गया होगा। अब वक्त ही बताएगा कि क्या शाहीन, राउफ और नसीम की ट्रिपल जोड़ी इसी लय को बरकरार रख पाएंगे या नहीं।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें